गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े दो ज्वेलरी शॉप से 62 लाख के आभूषण लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी के साथ मारपीट भी की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
वहीं, पूरी वारदात ज्वेलरी शॉप की सीसीटीवी ( CCCT ) में कैद हो गयी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ( CCTV Footage ) के आधार पर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह बेखौफ नकाबपोश लुटेरे ज्वेलरी शॉप में लूटपाट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किस युवक के साथ कार से गई थी रिमझिम? CCTV फुटेज खोलेगा राज
बता दें कि उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार में स्थित दो ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार को बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट ( Loot at Gunpoint ) की थी. इस दौरान बदमाशों ने दो दुकानों से लगभग 62 लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी राजेश कुमार सोनी व उसके चचेरे भाई मुकुल कुमार सोनी की अरना बाजार में राकेश ज्वेलर्स तथा रानी ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है. दोनों भाई अपनी अपनी दुकान में ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे. तभी तीन बाइक पर सवार 6 बदमाश दोनों के दुकान के बाहर रुके.
ये भी पढ़ें- Crime in Purnea: गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से 15 लाख की लूट
प्लानिंग के मुताबिक 2-2 लुटेरे राजेश कुमार सोनी तथा मुकुल कुमार की दुकान में घुस गए. वहीं दो अपराधी बाइक को स्टार्ट कर खड़े रहे. दुकान में घुसने के बाद बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर दुकानदार पर तान दी.
इस दौरान लुटेरों ने राकेश ज्वलर्स से 400 ग्राम सोने के आभूषण, लगभग दस किलो चांदी व 50 हजार रुपये नकद की लूट ली. वहीं रानी ज्वेलर्स से 50 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी तथा 50 हजार रुपये नकद बदमाशों ने लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिस्तौल लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP