गोपालगंजः जिले के चर्चित ठेकेदार रमाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च शिक्षा विभाग कैंपस से शुरु होकर शहर के सभी चौराहे से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक निकाली गई. मार्च में लोगों ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल की मांग की जिससे, अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके.
फांसी की सजा..
रमाशंकर सिंह के भतीजे अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर स्पीडी ट्रायल की मांग की है. उन्होंने अपराधियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की. कैंडल मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कई बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गंडक विभाग के सरकारी आवास बनाने के लिए वर्ष 2018 में टेंडर निकाला गया था. इसमें बाद में 85 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसी 85 लाख रुपये में से 60 लाख रुपये बकाया था, जिसकी मांग ठेकेदार करता आ रहा था. लेकिन इंजीनियर हमेशा उसे टाल देता था. इस बीच गुरुवार को मुख्य इंजीनियर ने फोन कर डाक्यूमेंट्स के साथ ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाया. जहां ठेकेदार को जिंदा जला दिया गया.