ETV Bharat / state

ठेकेदार रमाशंकर को न्याय के लिए लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, अपराधियों को सजा की मांग - गोपालगंज पुलिस

गोपालगंज चर्चित ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले मार्च निकाल अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग. मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कई बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया.

ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:37 PM IST

गोपालगंजः जिले के चर्चित ठेकेदार रमाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च शिक्षा विभाग कैंपस से शुरु होकर शहर के सभी चौराहे से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक निकाली गई. मार्च में लोगों ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल की मांग की जिससे, अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके.

चर्चित ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च

फांसी की सजा..
रमाशंकर सिंह के भतीजे अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर स्पीडी ट्रायल की मांग की है. उन्होंने अपराधियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की. कैंडल मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कई बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया.

gopalganj
रामाशंकर सिंह का भतीजा अरुण कुमार सिंह

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गंडक विभाग के सरकारी आवास बनाने के लिए वर्ष 2018 में टेंडर निकाला गया था. इसमें बाद में 85 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसी 85 लाख रुपये में से 60 लाख रुपये बकाया था, जिसकी मांग ठेकेदार करता आ रहा था. लेकिन इंजीनियर हमेशा उसे टाल देता था. इस बीच गुरुवार को मुख्य इंजीनियर ने फोन कर डाक्यूमेंट्स के साथ ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाया. जहां ठेकेदार को जिंदा जला दिया गया.

गोपालगंजः जिले के चर्चित ठेकेदार रमाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च शिक्षा विभाग कैंपस से शुरु होकर शहर के सभी चौराहे से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक निकाली गई. मार्च में लोगों ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल की मांग की जिससे, अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके.

चर्चित ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च

फांसी की सजा..
रमाशंकर सिंह के भतीजे अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर स्पीडी ट्रायल की मांग की है. उन्होंने अपराधियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की. कैंडल मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कई बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया.

gopalganj
रामाशंकर सिंह का भतीजा अरुण कुमार सिंह

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गंडक विभाग के सरकारी आवास बनाने के लिए वर्ष 2018 में टेंडर निकाला गया था. इसमें बाद में 85 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसी 85 लाख रुपये में से 60 लाख रुपये बकाया था, जिसकी मांग ठेकेदार करता आ रहा था. लेकिन इंजीनियर हमेशा उसे टाल देता था. इस बीच गुरुवार को मुख्य इंजीनियर ने फोन कर डाक्यूमेंट्स के साथ ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाया. जहां ठेकेदार को जिंदा जला दिया गया.



---------- Forwarded message ---------
From: pushpendra singh <pushpendrakrhtw@gmail.com>
Date: Tue, Sep 3, 2019 at 9:30 PM
Subject: ठेकेदार हत्याकांड के विरोध कैंडल मार्च
To: <brinput@etvbharat.com>


गोपालगंज के चर्चित ठेकेदार रामाशंकर सिंह हत्याकांड के विरोध में आज गोपालगंज शहर में कैंडल मार्च निकाला गया विभिन्न सामाजिक संगठनों के बैनर तले यह कैंडल मार्च शिक्षा विभाग के कैंपस से शुरू होकर गोपालगंज शहर के सभी चौक चौराहे से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर आकर समाप्त हो गया इस मार्च मैं लोगों ने ठेकेदार रामाशंकर सिंह के हत्या के अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की गई थी स्वर्गीय रमाशंकर सिंह के भतीजे अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं परंतु हमारी गोपालगंज पुलिस से एवं सरकार से यह मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा स्पीड चल चला कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए ताकि जिले ऐसी घटना करने की किसी की साहस ना हो।
इस कैंडल मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कई बुजुर्ग एवम युआओ ने भाग लिया।


रैप पे खबर नहीं जा पाने के कारण मेल पर भेज रहे हैं
चार दिनों से यह समस्या हो रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.