ETV Bharat / state

सीवान के कुख्यात अपराधी की गोपालगंज में गोली मारकर हत्या - हथुआ रेलवे स्टेशन के पास रैक प्वॉइंट पर

सूत्रों की मानें तो मृतक के ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. किसी पुराने विवाद को भी हत्या की वजह माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Gopalganj
गिट्टी व्यवसायी की दिनदहाड़ें गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 8:05 PM IST

गोपालगंज: मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैक प्वॉइंट पर शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने गिट्टी व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले.

इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

गोपालगंज में गिट्टी व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

ग्राहक बन घटना को दिया अंजाम
सीवान जिले के विशुनपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा मीरगंज में गिट्टी का कारोबार करता था. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. मृतक के भतीजा अभय कुमार सिंह ने बताया शनिवार को राजकुमार अपनी दुकान पर बैठा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे गिट्टी का दाम पूछा. दोनों अपराधी हेलमेट लगाए हुए थे. तभी एक अपराधी ने उसपर फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

Gopalganj
जानकारी देते एएसआई

मृतक पर दर्ज हैं कई मुकदमें- सूत्र
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मृतक के ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. किसी पुराने विवाद को भी हत्या की वजह माना जा रहा है. ऐसे में कयास यह भी लगाया जा रहा है कि गैंगवार में उसकी हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मीरगंज थाना के एएसआई धनंजय ओझा ने बताया कि सूचना पर पहुंचे थे, तब तक कारोबारी की मौत हो चुकी थी.

गोपालगंज: मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैक प्वॉइंट पर शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने गिट्टी व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले.

इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

गोपालगंज में गिट्टी व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

ग्राहक बन घटना को दिया अंजाम
सीवान जिले के विशुनपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा मीरगंज में गिट्टी का कारोबार करता था. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. मृतक के भतीजा अभय कुमार सिंह ने बताया शनिवार को राजकुमार अपनी दुकान पर बैठा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे गिट्टी का दाम पूछा. दोनों अपराधी हेलमेट लगाए हुए थे. तभी एक अपराधी ने उसपर फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.

Gopalganj
जानकारी देते एएसआई

मृतक पर दर्ज हैं कई मुकदमें- सूत्र
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मृतक के ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. किसी पुराने विवाद को भी हत्या की वजह माना जा रहा है. ऐसे में कयास यह भी लगाया जा रहा है कि गैंगवार में उसकी हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मीरगंज थाना के एएसआई धनंजय ओझा ने बताया कि सूचना पर पहुंचे थे, तब तक कारोबारी की मौत हो चुकी थी.

Intro:गिट्टी व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर किया हत्या
------ग्राहक बन हैमलेट पहन आये बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम

गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ रेलवे स्टेशन के पास रैक प्वॉइंट पर गिट्टी व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार हत्या कर मौके से आसानी फरार हो गया। वही गोली लगने से मौके पर ही व्यवसायी की मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज मामले की जांच में जुट गई है।


Body:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक सिवान जिले के मुफसिल थाना अंतर्गत रामपुर विशुनपुर गाँव निवसी विश्वनाथ शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा था। जो मीरगंज में गिट्टी का कारोबार करता था। आज जब वह अपने दुकान पर बैठा था तभी बाइक पर सवार दो लोग हेमलेट लगाकर उसके दुकान पर पहुँच एक ने गिट्टी के दाम पूछने लगा तभी दूसरे बदमाश ने उसपर ताबड़तोड़ दो गोली चला दी और मौके से आसानी से फरार हो गए। वही इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का महौल कायम हो गया। वही घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तत्तकाल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के माने तो मृतक के ऊपर दर्जनों आपराधिक मामले विभिन्न थाना में दर्ज है। इस संदर्भजब मीरगंज थाना के एएसआई धनंजय ओझा से बात की गई तो उसने स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से परहेज किया। वही मृतक के भतीजा अभय कुमार सिंह ने बताया कि दो लोग हैमलेट पहन कर दुकान पर आए थे और गोली मार कर हत्या कर दी।


Conclusion:जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर हावी है कि अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम डरकर पुलिस को चुनौती दे डालते है हलांकि मृतक भी एक गैंगस्टर था जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है
Last Updated : Jan 11, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.