गोपालगंज: मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैक प्वॉइंट पर शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने गिट्टी व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले.
इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ग्राहक बन घटना को दिया अंजाम
सीवान जिले के विशुनपुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा मीरगंज में गिट्टी का कारोबार करता था. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. मृतक के भतीजा अभय कुमार सिंह ने बताया शनिवार को राजकुमार अपनी दुकान पर बैठा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे गिट्टी का दाम पूछा. दोनों अपराधी हेलमेट लगाए हुए थे. तभी एक अपराधी ने उसपर फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.
मृतक पर दर्ज हैं कई मुकदमें- सूत्र
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मृतक के ऊपर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. किसी पुराने विवाद को भी हत्या की वजह माना जा रहा है. ऐसे में कयास यह भी लगाया जा रहा है कि गैंगवार में उसकी हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. मीरगंज थाना के एएसआई धनंजय ओझा ने बताया कि सूचना पर पहुंचे थे, तब तक कारोबारी की मौत हो चुकी थी.