गोपालगंज: बसों के परिचालन शुरू होते ही यात्रियों का आर्थिक दोहन भी शुरू हो गया है. साथ ही पहले की अपेक्षा अब यात्रियों से दोगुना दाम भी वसूला जा रहा है. ऐसे में यात्री दुगना किराया देकर आवागमन को विवश हैं. वहीं पूरे प्रकरण में प्रशासनिक कार्रवाई नगण्य साबित हो रही है.
दरअसल कोरोना काल में लागू लॉकडाउन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे में यातायात पर भी इसका काफी असर पड़ा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बस और ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. हालांकि अब इसे पुनः चालू कर दिया गया है. चालू हुए बस यातायात में बस संचालकों की मनमानी भी बढ़ने लगी है. इन दिनों यात्रियों से दुगनी-तिगनी राशि वसूल की जा रही है.
मनमानी तरीके से वसूल रहे पैसा
काेराेना महामारी से एक ओर लाेग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर इसका गलत फायदा उठाने का खेल भी शुरू हो गया है. बावजूद इसके प्रशासन आंख मूंदकर तमाशबीन बना हुआ है. आलम यह है कि प्रशानिक सुस्ती के कारण यह गैरकानूनी धंधा फल-फूल रहा है. कोरोना महामारी के शुरू होने से पूर्व गोपालगंज से पटना का प्रति व्यक्ति किराया 180 रुपए था जो अब बढ़कर 4 से 5 सौ रुपये प्रति व्यक्ति हो गया है. मुजफ्फरपुर का किराया पहले 130 रुपए प्रति व्यक्ति था जो अब बढ़कर 3 से 4 सौ रुपये प्रति व्यक्ति हो गया है. वहीं गोरखपुर के लिए प्रति व्यक्ति 120 रुपया किराया था जो अब 3 से 3 सौ 50 रुपये तक मनमानी तरीके से बस संचालक वसूल रहे हैं.
जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनदेखी के साथ ही वाहन मालिक आम लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर सामान्य से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. वहीं यात्रियों के विरोध करने पर गाड़ी से उतार देने तक की बात कहते हैं. जिले के विभिन्न स्टैंड से खुलने वाली गाड़ियों को न तो सैनिटाइज्ड किया जाता है और न ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन किया जाता है. जबकि गाड़ियों को रोजाना सैनेटाइज्ड करना और गाड़ियों में सेनेटाइजर रखने की जिला प्रशासन ने आदेश दिया है.
वाहन संचालकों पर की जाएगी कार्रवाई
वहीं सैनिटाइज्ड तो दूर वाहन चालक मास्क का भी उपयोग नहीं करते हैं. मनमानी किराया वसूली पर रोक लगाने की जिम्मेवारी डीटीओ की है. इसके लिए जिला और अनुमंडल प्रशासन भी जिम्मेदार है. लेकिन किसी भी दिन किसी भी स्टैंड में इसके लिए जांच नहीं हो रही है. इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बस चालकों और संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने बसों में सोशल डिस्टेंस के साथ यात्रियो को बैठाएं, सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों से अधिक किराया वसूले जाने की सूचना मिल रही है. इस पर नियम के विरुद्ध वाहनों का परिचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.