गोपालगंज: थाना के खालगांव के पास बारातियों से भरी एक बस कैनाल में पलट गई. मौके पर बस चालक की मौत हो गई. जबकि, कई बाराती बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनका इलाज विभिन्न नर्सिंग होम में चल रहा है.
बारातियों से भरी बस पलटी
बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हणा बरईपार गांव के रघुनाथ नुनिया के घर से फुलवरिया प्रखंड के संग्रामपुर गांव में प्रदीप चौहान के घर बरात गई थी. लौटते समय रात करीब 2 बजे गंडक नहर की बड़ी कैनाल में बस पलट गई. जिसमें जवाहिर चौहान का पुत्र विवेक उर्फ टेंगर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिवार में कोहराम
जबकि, निशा कुमारी, शत्रुघ्न चौहान, जूली, पिंकी, गोरख चौहान, कविता, अशोक चौहान, पंकज, सुकेश, अभिषेक, राकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज कुचायकोट के विभिन्न नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, मृतक दो भाइयों में बड़ा था जो बस चलाकर अपना परिवार के भरण पोषण करता था. चालक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.