ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया वृक्षारोपण, गांव की सड़कों और पर नदी किनारे लगाए जाएंगे 400 पौधे - ईटीवी भारत न्यूज

Bollywood Actor Pankaj Tripathi ने अपने गांव में हरियाली लाने के लिए सड़क और नदी किनारे करीब 4 सौ पेड़ लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो जब जब गांव आएंगे इसका जायजा लेते रहेंगे.

अभिनेता पंकज त्रिपाठी व अन्य
अभिनेता पंकज त्रिपाठी व अन्य
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 6:44 PM IST

गोपालगंजः मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने गांव गोपालगंज के बेलसंड पहुंचे. जहां उन्होंने पर्यवारण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण (Actor Pankaj Tripathi Planted Tree In Gopalganj) किया. साथ ही सड़क और नदी किनारे करीब 4 सौ पेड़ लगाने की बात कही. पर्यावरण को लेकर पंकज त्रिपाठी चिंतित दिखे, उन्होंने अपने गांव में सड़क और नदी किनारे 4 सौ पौधे लगाने की शुरुआत करते हुए 51 पेड़ लगावाए.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: अवैध खनन रुकने से बदली भदेर पहाड़ की सूरत, लगाये गये 14 हजार पौधे

4 सौ पौधे लगाने की शुरुआतः बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव बरौली प्रखण्ड के बेलसंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सड़क और नदी किनारे जहां पेंड़ नहीं था, वहां पेड़ लगाने की शुरुआत करते हुए वृक्षारोपण किया. साथ ही उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण का संदेश दिया. दरअसल गांव में सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं होने के कारण बॉलीवुड अभिनेता ने 4 सौ पौधे लगाने की शुरुआत की है. उन्होंने अपने गांव में सड़क व नदी किनारे 4 सौ पौधें लगाने की शुरुआत की है.

"मेरे गांव से बगल के गांव तक सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं थे इसलिए आज से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है. इन पेड़ों की 5 साल निगरानी की जायेगी. हम जब-जब गांव आएंगे जायजा लेते रहेंगे"- पंकज त्रिपाठी ,बॉलीवुड अभिनेता

बता दें कि बनारस तिवारी हेमवती देवी फाउंडेशन (Banaras Tiwari Hemvati Devi Foundation) की ओर से वृक्षारोपण किया गया. पेड़ों की निगरानी के लिए फाउंडेशन की ओर से बनपाल रखे गए हैं, जो 5 वर्षो तक पेड़ों की रखवाली व देखरेख करेंगे. फाउंडेशन के ट्रस्टी विजेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हमारे पूवर्ज जो हमें दे गए थे, वो आज विनष्ट हो रहा है. हमारी अगली पीढ़ी स्वस्थ्य व निरोग रहे, इसलिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है. जिसको लेकर हमलोग वृक्षारोपण कर रहे हैं.

गोपालगंजः मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने गांव गोपालगंज के बेलसंड पहुंचे. जहां उन्होंने पर्यवारण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण (Actor Pankaj Tripathi Planted Tree In Gopalganj) किया. साथ ही सड़क और नदी किनारे करीब 4 सौ पेड़ लगाने की बात कही. पर्यावरण को लेकर पंकज त्रिपाठी चिंतित दिखे, उन्होंने अपने गांव में सड़क और नदी किनारे 4 सौ पौधे लगाने की शुरुआत करते हुए 51 पेड़ लगावाए.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: अवैध खनन रुकने से बदली भदेर पहाड़ की सूरत, लगाये गये 14 हजार पौधे

4 सौ पौधे लगाने की शुरुआतः बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव बरौली प्रखण्ड के बेलसंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सड़क और नदी किनारे जहां पेंड़ नहीं था, वहां पेड़ लगाने की शुरुआत करते हुए वृक्षारोपण किया. साथ ही उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण का संदेश दिया. दरअसल गांव में सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं होने के कारण बॉलीवुड अभिनेता ने 4 सौ पौधे लगाने की शुरुआत की है. उन्होंने अपने गांव में सड़क व नदी किनारे 4 सौ पौधें लगाने की शुरुआत की है.

"मेरे गांव से बगल के गांव तक सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं थे इसलिए आज से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है. इन पेड़ों की 5 साल निगरानी की जायेगी. हम जब-जब गांव आएंगे जायजा लेते रहेंगे"- पंकज त्रिपाठी ,बॉलीवुड अभिनेता

बता दें कि बनारस तिवारी हेमवती देवी फाउंडेशन (Banaras Tiwari Hemvati Devi Foundation) की ओर से वृक्षारोपण किया गया. पेड़ों की निगरानी के लिए फाउंडेशन की ओर से बनपाल रखे गए हैं, जो 5 वर्षो तक पेड़ों की रखवाली व देखरेख करेंगे. फाउंडेशन के ट्रस्टी विजेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हमारे पूवर्ज जो हमें दे गए थे, वो आज विनष्ट हो रहा है. हमारी अगली पीढ़ी स्वस्थ्य व निरोग रहे, इसलिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है. जिसको लेकर हमलोग वृक्षारोपण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.