गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj Crime) जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के थावे दुर्गा मंदिर (Thave Durga Temple) का है. यहां मंदिर में तैनात बीएमपी (BMP) जवान की अपराधियों ने हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें - हाजीपुर में इंजीनियर का मर्डर... सिर में मारी 2 गोली, मायके गई थी पत्नी
पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद शव को होमगार्ड जवान मैदान के पीछे फेंक दिया. जवान के गर्दन, सिर और पीठ पर चाकू से गोदने के निशान मिले हैं. मृतक जवान की पहचान अर्जुन दयाल के रूप में की गई और वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. बुधवार की सुबह दुर्गा मंदिर परिसर के समीप स्थित होमगार्ड कार्यालय के पीछे चितुटोला जाने वाली सड़क के किनारे जवान का शव पड़ा मिला.
बीएमपी जवान की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस बीच, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
''विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना के एक दिन पहले बीएमपी के जवान की यहां तैनाती की गई. बीएमपी का कैंप थावे दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित विवाह भवन की ऊपरी मंजिल पर है. जवान अर्जुन दयाल रात नौ बजे खाना खाने के बाद कैंप से निकले थे. साथी जवानों को लगा कि वे टहलने गये हैं. लेकिन, सुबह सूचना मिली कि जवान अर्जुन दयाल का शव सड़क किनारे पड़ा है.'' विनय राणा, सब इंस्पेक्टर (बीएमपी 1)
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीएमपी जवान अर्जुन दयाल की ड्यूटी गोपालगंज में विधानसभा चुनाव के दौरान थावे होमगार्ड मैदान के पास बनाए गए स्ट्रांग रूम पर थी. उसके बाद से ही उसकी तैनाती थावे दुर्गा मंदिर परिसर हो गयी थी. जानकारी के मुताबिक मृत जवान बीती रात सोया हुआ था. इसी दौरान चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को थावे मंदिर और होमगार्ड मैदान के पीछे जंगल में फेंक दिया गया. उसकी एक बेटी है.
''बीएमपी जवान अर्जुन दयाल बीएमपी-1 में था. उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.'' नरेश पासवान, सदर एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक नेपाल रहने वाला था. उसके स्थायी पते की जानकारी ली जा रही है. बीएमपी के जवान अर्जुन दयाल का तबादला बगहा में कर दिया गया था. उसने अपने सामानों की पैकिंग कर ली थी. आज ही उसे बगहा के लिए निकलना था लेकिन बीती रात उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. बीएमपी जवान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस हत्या के बाद पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि अब पुलिस के जवान भी अपराधियों के निशाने पर हैं.
यह भी पढ़ें: कटिहार में अपराधियों का तांडव, CJM आवास के पास शख्स की गोली मार की हत्या
यह भी पढ़ें: 'सुशासन' में बंदूकों की गर्जना: 'जंगलराज' को छोड़िए नीतीश जी, इन आंकड़ों को देख लीजिए