गोपालगंजः जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सदर अस्पताल ब्लड बैंक में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में रक्तदाता शामिल हुए.
रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर के पहले परिषद और कार्यकर्ताओं ने एक सभा की. इस सभा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की गई. सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' और आज के दिन हम अपना खून का एक कतरा उन लोगों के लिए दान कर रहे हैं, जो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. हमारा रक्त उन जरूरतमंदों को काम आएगा.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि, CM ने मानव श्रृंखला का किया बखान
सौ यूनिट रक्तदान का रखा गया लक्ष्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रोशन श्रीवास्तव ने कहा कि आज इस रक्तदान शिविर में करीब 20 से 25 रक्तदाता अपना रक्तदान करेंगे. वहीं, जिला प्रमुख डॉ विवेकानंद तिवारी ने कहा कि इस शिविर में सौ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है.