ETV Bharat / state

'चाचा-भतीजे को बिहार की चिंता नहीं, PU में बमबाजी और गोलीबारी शर्मनाक घटना', BJP प्रवक्ता का बड़ा हमला

Janak Ram Attacks Nitish Government: बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जनक राम ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे को बिहार की चिंता नहीं है. पटना विश्वविद्यालय में बम और गोली चलना शर्मनाक है.

बीजेपी प्रवक्ता जनक राम
बीजेपी प्रवक्ता जनक राम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 7:57 AM IST

बीजेपी प्रवक्ता जनक राम

गोपालगंज: पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता जनक राम ने पटना विश्वविद्यालय में हुई बमबाजी को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे की सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोए हुए हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

'चाचा-भतीजे की सरकार को बिहार की चिंता नहीं': जनक राम ने कहा कि बिहार में चाचा-भतीजा को बिहार की चिंता नहीं है. पहले तो बिहार के छोटे स्कूलो में बच्चों और शिक्षकों के साथ अन्याय-अत्याचार हो ही रहा था. अब राजधानी की धरती पर भी विश्वविद्यालय में बम और गोली चल रहे हैं, यह शर्मनाक और दुखद है. उन्होंने कहा कि मैं निंदा करता हूं और कार्रवाई की मांग करता हूं.

"चाचा-भतीजे की सरकार को राज्य की चिंता नहीं है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है लेकिन मुख्यमंत्री सोए हुए हैं लेकिन बिहार के जनमानस में ये जानकारी हो चुकी है. जनता को यह एहसास हो चुका है कि जो लाठी-गोली और बम के आधार पर जो सरकार चल रही है. जो जंगलराज से निकलने के लिए एनडीए को मजबूत किया था, इससे निकलकर नीतीश कुमार ने फिर गलबहियां कर लिया है. इनसे उमीद बिहार की जनता को नहीं है"- जनक राम, मुख्य प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी

देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा: जनक राम ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन को देखकर बिहार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता कह रही है कि यह घमंडिया गठबंधन है. घमंडिया गठबंधन को देखने का अवसर मिला है कि जो तीन राज्यों का चुनाव हुए हैं, वहां प्रचंड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों ने भरोसा जताया है. यह घमंडिया गठबंधन की तो आपसी द्वंद है, घमंड दिख रहा है. ये लोग एकसाथ कभी बैठ नहीं सकते.

ये भी पढ़ें:

PU कैंपस में बमबाजी पर VC और SSP राजभवन तलब, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का एक्शन

पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में बमबाजी, फेंके गए देसी बम, 3 थानों की पुलिस कर रही कैंप

Patna University में लगातार हो रही बमबारी और गोलीबारी का कौन है जिम्मेदार?

बीजेपी प्रवक्ता जनक राम

गोपालगंज: पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता जनक राम ने पटना विश्वविद्यालय में हुई बमबाजी को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे की सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोए हुए हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

'चाचा-भतीजे की सरकार को बिहार की चिंता नहीं': जनक राम ने कहा कि बिहार में चाचा-भतीजा को बिहार की चिंता नहीं है. पहले तो बिहार के छोटे स्कूलो में बच्चों और शिक्षकों के साथ अन्याय-अत्याचार हो ही रहा था. अब राजधानी की धरती पर भी विश्वविद्यालय में बम और गोली चल रहे हैं, यह शर्मनाक और दुखद है. उन्होंने कहा कि मैं निंदा करता हूं और कार्रवाई की मांग करता हूं.

"चाचा-भतीजे की सरकार को राज्य की चिंता नहीं है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है लेकिन मुख्यमंत्री सोए हुए हैं लेकिन बिहार के जनमानस में ये जानकारी हो चुकी है. जनता को यह एहसास हो चुका है कि जो लाठी-गोली और बम के आधार पर जो सरकार चल रही है. जो जंगलराज से निकलने के लिए एनडीए को मजबूत किया था, इससे निकलकर नीतीश कुमार ने फिर गलबहियां कर लिया है. इनसे उमीद बिहार की जनता को नहीं है"- जनक राम, मुख्य प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी

देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा: जनक राम ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन को देखकर बिहार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता कह रही है कि यह घमंडिया गठबंधन है. घमंडिया गठबंधन को देखने का अवसर मिला है कि जो तीन राज्यों का चुनाव हुए हैं, वहां प्रचंड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों ने भरोसा जताया है. यह घमंडिया गठबंधन की तो आपसी द्वंद है, घमंड दिख रहा है. ये लोग एकसाथ कभी बैठ नहीं सकते.

ये भी पढ़ें:

PU कैंपस में बमबाजी पर VC और SSP राजभवन तलब, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का एक्शन

पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में बमबाजी, फेंके गए देसी बम, 3 थानों की पुलिस कर रही कैंप

Patna University में लगातार हो रही बमबारी और गोलीबारी का कौन है जिम्मेदार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.