गोपालगंज: जिले के चैंपट्टी स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री पवन शर्मा की अध्यक्षता में की गई. दिल्ली के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक का आयोजन
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मार्ग दर्शन दिया गया. साथ ही साथ प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और फिर आत्मनिर्भर बिहार के बारे में कार्यकर्ताओं से विस्तृत रूप से चर्चा की गई. मंत्री ने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ और सबका विकास चाहती है और उसी मंत्र को लेकर हम सभी काम भी कर रहे हैं. कोरोना काल मे पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से किये गए प्रयासो को सराहना की गई.
एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील
मंत्री ने कहा कि भारत की सरकार कोरोना काल में भारत के लोगों की आर्थिक मदद कर रही है. सरकार ने उज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर, जनधन खाते में तीन महीने तक 500 रुपये सहित कोरोना काल में लागू लॉक डाउन में लोगों के परेशानी को कम करने का प्रयास किया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी को अब कमर कस लेने की आवश्यकता है क्योंकि चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है. बिहार में हमारी एनडीए की सरकार ने जो न्याय के साथ विकास किया है, उस आधार पर हम जनता के बीच जायेंगे और लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने के लिए अपील करेंगे.