ETV Bharat / state

नेपाल में कम्युनिस्ट की सरकार, बिहार की जनता के लिए बनी अभिशाप :संजय जायसवाल

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:27 PM IST

शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में बैकुंठपुर के एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी सभा को बीजेपी के कई नेताओं ने संबोधित किया.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

गोपालगंज: जिले के वीएम फील्ड में वैकुंठपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के नामांकन में कई नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान नेताओं ने मिथलेश तिवारी समेत सभी एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जनसभा को संबोधित किया.

शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में बैकुंठपुर के एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी सभा को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह स्टार प्रचारक संजय जायसवाल ने संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल में कम्युनिस्ट की सरकार है और इसके भुग्तभोगी आप रह चुके हैं. अगर दूसरी सरकार होती तो बिहार में बाढ़ से इतनी तबाही नहीं होती. कम्युनिस्ट से दोस्ती दुश्मनी के बराबर है. उन्होंने बाढ़ की समस्या से जनता की हुई परेशानी का जिक्र करते हुए जनता से माफी भी मांगी.

मोदी सरकार गरीब के बच्चों को धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने की व्यवस्था करने में जुट गई है. जल्द ही गरीबों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकेंगे. अब गांव-गांव जगह-जगह गैस पाइपलाइन कि व्यवस्था सरकार करने जा रही है. इसकी घोषणा एक माह पहले किया जा चूका है. मोदी सरकार ने गांव के गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के गैस 8 माह कोरोना कार्य काल में मुफ्त राशन, शौचालय, जनधन खाता में उनके परिवार की व्यवस्था चलाने के लिए खर्च का पैसा तक भेजा है:मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं सम्राट चौधरी
विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार में घरों तक बिजली पहुंचाई गई. खेतों तक बिजली पहुंचायी जा चुकी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी में सुधार हुआ है. साथ ही उन्होंने ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील की.

गोपालगंज: जिले के वीएम फील्ड में वैकुंठपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी के नामांकन में कई नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान नेताओं ने मिथलेश तिवारी समेत सभी एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जनसभा को संबोधित किया.

शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में बैकुंठपुर के एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी सभा को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह स्टार प्रचारक संजय जायसवाल ने संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल में कम्युनिस्ट की सरकार है और इसके भुग्तभोगी आप रह चुके हैं. अगर दूसरी सरकार होती तो बिहार में बाढ़ से इतनी तबाही नहीं होती. कम्युनिस्ट से दोस्ती दुश्मनी के बराबर है. उन्होंने बाढ़ की समस्या से जनता की हुई परेशानी का जिक्र करते हुए जनता से माफी भी मांगी.

मोदी सरकार गरीब के बच्चों को धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने की व्यवस्था करने में जुट गई है. जल्द ही गरीबों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकेंगे. अब गांव-गांव जगह-जगह गैस पाइपलाइन कि व्यवस्था सरकार करने जा रही है. इसकी घोषणा एक माह पहले किया जा चूका है. मोदी सरकार ने गांव के गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के गैस 8 माह कोरोना कार्य काल में मुफ्त राशन, शौचालय, जनधन खाता में उनके परिवार की व्यवस्था चलाने के लिए खर्च का पैसा तक भेजा है:मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं सम्राट चौधरी
विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार में घरों तक बिजली पहुंचाई गई. खेतों तक बिजली पहुंचायी जा चुकी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी में सुधार हुआ है. साथ ही उन्होंने ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.