ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण ढंग से 18 केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा, CCTV से हो रही निगरानी

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं और कड़ी चेकिंग की जा रही है.

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 4:41 PM IST

मैट्रिक परीक्षा

गोपालगंज: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में 18 केंद्रों पर शुरू हुई. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा जिले में 4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. 18 केन्द्रों पर कुल 56 हजार 367 परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

मैट्रिक परीक्षा शुरू

साथ ही, वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है. इस दौरान जूते पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थी समय से अपने अपने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर गए. साथ ही मौके पर तैनात सदर बीडीओ व सुरक्षा कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

मैट्रिक परीक्षा शुरू

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए बनाए गए 18 केंद्र
कदाचार मुक्त परीक्ष संपन्न कराने के लिए इस बार दो अनुमंडल हथुआ व गोपालगंज मिलाकर कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दोनो जगह 2-2 आदर्श केंद्र का निर्माण कराया गया है. वहीं, 1500 वीक्षक व 18 केंद्रों पर 3-3 दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.


परीक्षा की निगरानी चार जोन व दो सुपर जोन से की जा रही है. प्रशासनिक तौर पर हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है. 18 केंद्रों पर होने वाले परीक्षा में कदाचार में संलिप्त होने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है.

परीक्षा केंद्रों की सूची-

  • भीम इंटर कॉलेज- 4811
  • एसएस बालिका हाई स्कूल 3641
  • महेंद्र महिला कॉलेज 2569
  • गांधी कॉलेज 1305
  • एस ए आइडी इवनिग कॉलेज 1953
  • कमल राय कॉलेज 4158
  • एमएम उर्दू हाई स्कूल 4158
  • डीएवी हाई स्कूल 4431
  • मुख राम हाई स्कूल 2781
  • इस्लामिया हाई स्कूल मीरगंज 2391
  • मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा 2325
  • साहू जैन है स्कूल 3197
  • शिव प्रताप हाई स्कूल हथुआ 2577
  • राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल हथुआ 3631
  • अम्बेडकर आवासीय हथुआ 2952
  • गोपेश्वर कॉलेज हथुआ 5223
  • आदर्श कन्या मध्य विद्यालय 2071
  • इम्पेरियम पब्लिक स्कूल हथुआ 2639
undefined

गोपालगंज: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में 18 केंद्रों पर शुरू हुई. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा जिले में 4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. 18 केन्द्रों पर कुल 56 हजार 367 परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

मैट्रिक परीक्षा शुरू

साथ ही, वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है. इस दौरान जूते पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थी समय से अपने अपने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर गए. साथ ही मौके पर तैनात सदर बीडीओ व सुरक्षा कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

मैट्रिक परीक्षा शुरू

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए बनाए गए 18 केंद्र
कदाचार मुक्त परीक्ष संपन्न कराने के लिए इस बार दो अनुमंडल हथुआ व गोपालगंज मिलाकर कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दोनो जगह 2-2 आदर्श केंद्र का निर्माण कराया गया है. वहीं, 1500 वीक्षक व 18 केंद्रों पर 3-3 दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.


परीक्षा की निगरानी चार जोन व दो सुपर जोन से की जा रही है. प्रशासनिक तौर पर हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है. 18 केंद्रों पर होने वाले परीक्षा में कदाचार में संलिप्त होने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है.

परीक्षा केंद्रों की सूची-

  • भीम इंटर कॉलेज- 4811
  • एसएस बालिका हाई स्कूल 3641
  • महेंद्र महिला कॉलेज 2569
  • गांधी कॉलेज 1305
  • एस ए आइडी इवनिग कॉलेज 1953
  • कमल राय कॉलेज 4158
  • एमएम उर्दू हाई स्कूल 4158
  • डीएवी हाई स्कूल 4431
  • मुख राम हाई स्कूल 2781
  • इस्लामिया हाई स्कूल मीरगंज 2391
  • मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा 2325
  • साहू जैन है स्कूल 3197
  • शिव प्रताप हाई स्कूल हथुआ 2577
  • राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल हथुआ 3631
  • अम्बेडकर आवासीय हथुआ 2952
  • गोपेश्वर कॉलेज हथुआ 5223
  • आदर्श कन्या मध्य विद्यालय 2071
  • इम्पेरियम पब्लिक स्कूल हथुआ 2639
undefined
Intro:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाले मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में 18 केंद्रों पर शुरू हुई। वही जिला प्रशासन द्वारा जिले में 4 आदर्श केंद्र बनाए गए है। 18 केन्द्री पर कुल 56 हजार 3 सौ 67 परीक्षार्थी सामिल हुए। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है साथ ही वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जूते पर पूर्ण रूप से प्रतिबध लगाए गए है।वही परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थी अपने अपने केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश किए साथ ही मौके पर तैनात सदर बीडीओ व सुरक्षा कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों के गहन जांच पड़ताल के बाद केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी। मौके पर लोगो के भीड़ को हटाई गई।

कदाचात मुक्त परीक्षा के लिए बनाए गए 18 केंद्र

कदाचार मुक्त परीक्ष सम्पन्न कराने के लिये इस बार दो अनुमंडल हथुआ व गोपालगंज मिलाकर कुल 18 केंद्र बनाए गए है जिसमे दोनो जगह 2 -2 आदर्श केंद्र का निर्मण कराया गया है। वही 15 सौ वीक्षक व 18 केंद्रों पर तीन तीन दंडाधिकारी नियुक्त किए गए है। परीक्षा की निगरानी चार जोन व दो सुपर जोन से की जा रही है प्रशासनिक तौर पर हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त कराने का निर्देश दिए गए है। 18 केंद्रों पर होने वाले परीक्षा में कदाचार में संलिप्त होने वालों पर कड़ी कार्यवाई किये जाने का निर्देश है।

परीक्षा केंद्र
वीम इंटर कॉलेज 4811
एसएस बालिका हाई स्कूल 3641
महेंद्र महिला कॉलेज 2569
गांधी कॉलेज 1305
एस ए आइडी इवनिग कॉलेज 1953
कमल राय कॉलेज 4158
एमएम उर्दू हाई स्कूल 4158
डीएवी हाई स्कूल 4431
मुख राम हाई स्कूल2781
इस्लामिया हाई स्कूल मीरगंज 2391
मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा 2325
साहू जैन है स्कूल 3197
शिव प्रताप हाई स्कूल हथुआ2577
राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल हथुआ 3631
अम्बेडकर आवासीय हथुआ 2952
गोपेश्वर कॉलेज हथुआ 5223
आदर्श कन्या मध्य विद्यालय 2071
इम्पेरियम पब्लिक स्कूल हथुआ 2639



Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.