ETV Bharat / state

प्रदेश के लिए मिसाल बना ये CHC अस्पताल, सुविधा में प्राइवेट हॉस्पिटल को भी छोड़ा पीछे - Improved facility in the Community Health Center of the Block

उचकागांव प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां मरीज दूर-दूर से इलाज कराने पहुंचते हैं.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:05 PM IST

गोपालगंज: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर उचकागांव प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे क्षेत्र में एक मिसाल बना हुआ है. यहां मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर सुविधा मुहैया कराई जाती है. इस अस्पताल में सुविधाओं को देखकर दूर-दूर से मरीज यहां इलाज कराने आते हैं.

गोपालगंज स्थित उचकागांव प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अस्पातल में मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां वातानुकूलित प्रसव कक्ष, मरीजों के परिजनों के लिए टीवी, लाइट की उचित व्यवस्था सहित सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही यहां हर समय डॉक्टर भी उपलब्ध रहते हैं.

गोपालगंज
वातानुकूलित प्रसव कक्ष

सीएचसी अस्पतालों में मिला प्रथम स्थान
इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण साल 2015 में किया गया था. इसके निर्माण में 3 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च किए गए थे. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश स्तर पर सीएचसी अस्पतालों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. ये स्थान इस अस्पताल को स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य और बेहतर सुविधा के लिए मिला था.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः बीजेपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा, अपने घरों में दुबके कार्यकर्ता

ये अस्पताल पूरे क्षेत्र में बना मिसाल
उचकागांव प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध हैं. यहां मरीज दूर-दूर से इलाज कराने पहुंचते हैं. अस्पताल की इस उपलब्धि के बाद अस्पताल को 15 लाख रुपये साल 2017 में इनाम के रूप में दिए गए. इस राशि को अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के खाते में भेजी गई थी. इस राशि के 25% अस्पताल कर्मियों को इनाम स्वरूप देने का निर्देश दिया गया था. जो अस्पताल के विकास और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया गया. आज ये सीएचसी अस्पताल पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बना हुआ है.

गोपालगंज: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर उचकागांव प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे क्षेत्र में एक मिसाल बना हुआ है. यहां मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर सुविधा मुहैया कराई जाती है. इस अस्पताल में सुविधाओं को देखकर दूर-दूर से मरीज यहां इलाज कराने आते हैं.

गोपालगंज स्थित उचकागांव प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस अस्पातल में मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां वातानुकूलित प्रसव कक्ष, मरीजों के परिजनों के लिए टीवी, लाइट की उचित व्यवस्था सहित सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही यहां हर समय डॉक्टर भी उपलब्ध रहते हैं.

गोपालगंज
वातानुकूलित प्रसव कक्ष

सीएचसी अस्पतालों में मिला प्रथम स्थान
इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण साल 2015 में किया गया था. इसके निर्माण में 3 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च किए गए थे. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश स्तर पर सीएचसी अस्पतालों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. ये स्थान इस अस्पताल को स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य और बेहतर सुविधा के लिए मिला था.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः बीजेपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा, अपने घरों में दुबके कार्यकर्ता

ये अस्पताल पूरे क्षेत्र में बना मिसाल
उचकागांव प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध हैं. यहां मरीज दूर-दूर से इलाज कराने पहुंचते हैं. अस्पताल की इस उपलब्धि के बाद अस्पताल को 15 लाख रुपये साल 2017 में इनाम के रूप में दिए गए. इस राशि को अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के खाते में भेजी गई थी. इस राशि के 25% अस्पताल कर्मियों को इनाम स्वरूप देने का निर्देश दिया गया था. जो अस्पताल के विकास और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया गया. आज ये सीएचसी अस्पताल पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.