गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में युवक की हत्या कर दी गई है. मामला जिले के मिरगंज थाना क्षेत्र के नैरैनिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास का है. जहां एक ऑटो चालक अपनी मां के लिए दवा खरीद कर घर लौट रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव निवासी मोतीलाल साह के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई.
पढ़ें-Gopalganj Murder: बैंक के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मां के लिए दवा लाने गया था युवक: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात मुकेश की मां की तबियत अचानक खराब हो गई. वह अपनी मां के लिए दवा लाने के लिए नरैनिया गांव स्थित दुर्गामंदिर पास गया था. वापस अपने घर लौट रहा था तभी सुनसान इलाका देखकर अज्ञात बदमाशों द्वारा उस पर हमला कर दिया गया और धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी के पहले पति पर हत्या का आरोप: मृतक के भाई सतेंद्र ने बताया कि मुकेश किसी काम के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जाता था. इसी बीच उसका संपर्क सानू नाम के महिला से हुआ जिसका तीन वर्ष का बेटा था. सानू और मृतक मुकेश में प्यार हुआ और दोनों ने एक साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली. एक बच्चे की मां सानू अपने पहले पति रामभगत को छोड़ कर मुकेश के साथ गोपालगंज आ गई. इलाके में सानू का पहला पति रामभगत चार दिनों से दिखाई दे रहा था उसी ने मुकेश की हत्या की है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
"मेरे भाई ने 1 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी. महिला ने अपने साथ तीन साल के अपने बच्चे को भी लेकर आई थी. दोनों साथ रहने लगे थे. मुकेश ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करने लगा था. मुकेश की पत्नी सानू सात माह की गर्भवती है लेकिन पिता बनने के पहले ही मुकेश की हत्या हो गई है. सानू का पहला पति रामभगत चार दिनों से दिखाई दे रहा था उसके द्वारा ही हत्या करवाई गई है." -सतेंद्र कुमार, मृतक का भाई