गोपालगंज: शहर के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित एक सैलून संचालक पिछले एक महीने से कोरोना महामारी को लेकर पूरी सतर्कता से अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है. बता दें कि सैलून के कर्मचारी ग्राहकों का टेम्परेचर मापने और सैनिटाइज करने के बाद अपने शरीर को अच्छे से ढंक कर कर ग्राहकों की हजामत बनाते हैं.
आज दुनिया कोरोना महामारी को अपने जीवन शैली में ढालकर आगे बढ़ रही है. कुछ ऐसा ही शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के पास आदर्श मेंस सैलून में देखने को मिल रहा है. जहां प्रवेश करने के पहले ग्राहकों की पूरी तरह जांच की जाती है. इसके बाद पूरे शरीर को सैनिटाइज करके सैलून में प्रवेश की अनुमति दी जाती है. इतना ही नहीं सैलून में ग्राहकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और टेंपरेचर नोट करके सेवा दी जाती है.
सुरक्षा के साथ काम करते हैं सैलूनकर्मी
सैलून संचालक के इस पहल से यहां आने वाले सभी ग्राहक खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. सैलून स्टॉफ अपने मुंह और पूरे शरीर को ढंक कर काम करते हैं. ग्राहकों के लिए रखे गए कुर्सियों को बराबर सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही बिना मॉस्क या असुरक्षिक प्रकार से सैलून आने वाले ग्राहकों को यहां प्रवेश नहीं दिया जाता है.