ETV Bharat / state

गोपालगंज में कुख्यात जेपी यादव गिरफ्तार, MLA पप्पू पांडेय के करीबियों की हत्या का आरोप - etv bharat bihar

गोपालगंज में कुख्यात जेपी यादव गिरफ्तार (Criminal JP Yadav Arrested in Gopalganj) हो गया है. उस पर जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय (JDU MLA Pappu Pandey) के करीबियों की हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. साल 2020 में 28 नवंबर को गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेन्द्र पांडेय और बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.

गोपालगंज में कुख्यात जेपी यादव गिरफ्तार
गोपालगंज में कुख्यात जेपी यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:54 PM IST

गोपालगंज: कुचायकोट से जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय (JDU MLA Pappu Pandey) के करीबियों की हत्या का आरोपी जेपी यादव गिरफ्तार हो गया है. स्पेशल सेल की टीम ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र महम्मदपुर स्थित ओवरब्रिज से उसे अरेस्ट किया है. वह दिल्ली भागने की फिराक में था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसको कौन संरक्षण दे रहा था.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में JDU विधायक के फूफेरे भाई की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि जेपी यादव हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव का रहने वाला है. उस पर दो हत्या, 4 हत्या के प्रयास, 4 रंगदारी और एक ऑर्म्स फैक्ट्री चलाने का मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस टीम ने ओवरब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार किया है. वह पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. वह दिल्ली जानेवाला था.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके पहले इस ग्रुप के आधे दर्जन सदस्यों को पुलिस जेल भेज चुकी है और जेपी यादव की गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयास में लगी थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था. पटना और समस्तीपुर में एसआइटी छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन वहां से चकमा देकर जेपी यादव फरार हो गया था. इस बार भागने में कामयाब नहीं हो सका और एसआइटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

एसपी आनंद कुमार ने कहा कि फिलहाल गिरफ्तार जेपी यादव से पूछताछ की जी रही है. कुख्यात जेपी यादव को कौन संरक्षण दे रहा था, उसकी जांच चल रही है. पैसे से या अन्य संसाधनों से कुख्यात को फायदा कौन-कौन पहुंचा रहा था, पुलिस ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रही है.

वहीं, इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कलेक्ट्रेट से पैदल मार्च करते हुए कोर्ट तक जब पेशी के लिए लेकर गयी तो उसके समर्थक सेलिब्रिटी की तर्ज पर सेल्फी लेते रहे और जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. उसने साजिश के तहत फंसाने की बात कही है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.

कुख्यात जेपी यादव पर साल 2020 में 28 नवंबर को गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेन्द्र पांडेय और बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय की गोलियों से भूनकर हत्या करने के अलावा लूट, रंगदारी और ऑर्म्स फैक्ट्री चलाने समेत 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर के आरोपी JDU विधायक की सफाई- आरोप सिद्ध हुआ तो जेल और फांसी दोनों मंजूर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: कुचायकोट से जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय (JDU MLA Pappu Pandey) के करीबियों की हत्या का आरोपी जेपी यादव गिरफ्तार हो गया है. स्पेशल सेल की टीम ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र महम्मदपुर स्थित ओवरब्रिज से उसे अरेस्ट किया है. वह दिल्ली भागने की फिराक में था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसको कौन संरक्षण दे रहा था.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में JDU विधायक के फूफेरे भाई की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि जेपी यादव हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव का रहने वाला है. उस पर दो हत्या, 4 हत्या के प्रयास, 4 रंगदारी और एक ऑर्म्स फैक्ट्री चलाने का मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस टीम ने ओवरब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार किया है. वह पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. वह दिल्ली जानेवाला था.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके पहले इस ग्रुप के आधे दर्जन सदस्यों को पुलिस जेल भेज चुकी है और जेपी यादव की गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयास में लगी थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था. पटना और समस्तीपुर में एसआइटी छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन वहां से चकमा देकर जेपी यादव फरार हो गया था. इस बार भागने में कामयाब नहीं हो सका और एसआइटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

एसपी आनंद कुमार ने कहा कि फिलहाल गिरफ्तार जेपी यादव से पूछताछ की जी रही है. कुख्यात जेपी यादव को कौन संरक्षण दे रहा था, उसकी जांच चल रही है. पैसे से या अन्य संसाधनों से कुख्यात को फायदा कौन-कौन पहुंचा रहा था, पुलिस ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रही है.

वहीं, इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कलेक्ट्रेट से पैदल मार्च करते हुए कोर्ट तक जब पेशी के लिए लेकर गयी तो उसके समर्थक सेलिब्रिटी की तर्ज पर सेल्फी लेते रहे और जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. उसने साजिश के तहत फंसाने की बात कही है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.

कुख्यात जेपी यादव पर साल 2020 में 28 नवंबर को गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी सपहा गांव निवासी ठेकेदार देवेन्द्र पांडेय और बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय की गोलियों से भूनकर हत्या करने के अलावा लूट, रंगदारी और ऑर्म्स फैक्ट्री चलाने समेत 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर के आरोपी JDU विधायक की सफाई- आरोप सिद्ध हुआ तो जेल और फांसी दोनों मंजूर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.