गोपालगंज: 'तांडव' के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. साथ ही इस दौरान सैफ अली खान का पुतला भी जलाया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. जिसका विरोध किया जा रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
शहर के मोहनिया चौक पर वेब सीरीज तांडव के निर्माता और हीरो का पुतला दहन किया गया. इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि वेब सीरीज तांडव में हमारे देवी देवताओं का अपमान किया गया है. जिसका विरोध विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर किया.
यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में बर्बाद हो गईं कोरोना वैक्सीन की 14 खुराक
देवी देवताओं के अपमान का आरोप
दरअसल तांडव के खिलाफ लोगों के मन में उठे गुस्से की आग अब गोपालगंज जिले तक भी पहुंच गई है. लोगों की भावनाएं आहत होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मोहनिया चौक पर वेब सीरीज तांडव के निर्माता निर्देशक और अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका गया. इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.