गोपालगंज: शिक्षकों के हड़ताल के कारण छात्रों की बाधित हो रही पढ़ाई को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध मार्च निकाला. पिछले 17 दिनों से समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों का हड़ताल जारी है. इसीलिए अलग-अलग विद्यालयों में ताले लटके हैं.
हड़ताल के कारण छात्रों की बाधित हो रही है पढ़ाई
छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित होता देख एबीवीपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार से यह मांग किया कि शिक्षकों की मांग अविलंब पूरी कर शिक्षा व्यवस्था बहाल की जाए. शिक्षको के समर्थन में सड़क पर उतर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मौनिया चौक कार्यलय से एक विरोध मार्च निकाला. ये विरोध मार्च शहर के अलग-अलग मार्गों में भ्रमण किया और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये.
'17 दिनों से हड़ताल पर है शिक्षक'
परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 17 दिनों से शिक्षक हड़ताल पर हैं. जिससे स्कूली छात्र इधर-उधर भटकने को विवश है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. सरकार को चाहिए कि शिक्षकों से वार्ता कर हल निकाले और शिक्षण कार्य को बहाल कर करें, ताकि जो छात्र हैं वह पढ़ाई विद्यालय में कर सके. क्योंकि कई विद्यालयों में ताले लटके हैं, जिससे पढ़ाई नहीं हो पा रही है.