गोपालगंजः हम पढ़ाई करने हॉस्टल नहीं जाएंगे मां.. और इतना कहते ही 8 साल का सोहेल 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. वहीं से चिल्लाने लगा, हम उस हॉस्टल में पढ़ने नहीं जाएंगे. जबरदस्ती की तो यहां से कूद जाएंगे. बच्चे की शरारत का एक वीडियो वायरल (A Child Climbed on High Tower Video Viral) हो गया है. लोगों ने दावा किया है कि मामला गोपालगंज के मांझा थानाक्षेत्र के छवहीं गांव का है. बच्चे का नाम सोहेल अली है. पिता का नाम मोहम्मद अली है.
यह भी पढ़ें- जानिए कहां छात्र की शरारत पर प्रधानाध्यापक ने पैर पकड़ कर बिल्डिंग से उल्टा लटकाया, फोटो वायरल
आपने पढ़ने को लेकर बच्चों की शरारतों का बात काफी सुनी होगी. लेकिन ऐसी शरारत नहीं सुनी होगी कि जब मां ने बच्चे को हॉस्टल जाने को कहा तो बच्चा 40 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. बच्चे की इस शरारती हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा टावर पर चढ़कर चिल्ला रहा है. शोर मचा रहा है. वह कह रहा था कि उसे हॉस्टल पढ़ने नहीं जाना है. नहीं तो वह टावर से कूद जायेगा. उसकी आवाज सुनकर वहां भीड़ जमा हो गई. लोगों ने उसे समझाते हुए नीचे उतरने को कहा, तो वह कूदने की धमकी देने लगा. काफी मनाने के बाद बच्चा नीचे उतरा.
लोगों के अनुसार गोपालगंज का वायरल वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक टावर पर चढ़ा वह लड़का छवहीं गांव के रहनेवाले मोहम्मद अली का पुत्र सोहेल अली बताया गया, जो तीसरी क्लास का छात्र है. उसकी उम्र महज आठ साल है. बच्चे की मां ने दानापुर में स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोहेल का एडमिशन कराया था. कोरोना काल खत्म होने के बाद बच्चे को मां हॉस्टल भेजना चाहती थी, इसलिए वह नाराज था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP