मोतिहारी: जिले की हथुआ थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट एवं छिनतई गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से देशी कट्टा, दो चाकू तथा दो कारतूस एक कार के साथ जेल भेज दिया गया है. सभी बदमाश मोतिहारी जिले के केसरीया थाना अंतर्गत के रहने वाले है.
केसरिया थाना के निवासी है सभी बदमाश
गिरफ्तार सभी अपराधी मोतिहारी जिले के केसरिया थाना अंतर्गत चांद परसा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो लूट एवं छिनतई जैसी घटनाओं का अंजाम देते हैं. वहीं हथुआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के निरीक्षण दौरान यह गिरफ्तारी की गई. बदमाश एक महिला से बात कर रहे थे, जो पैसा निकालने आई थी.
जिलेबिया मोड़ से किया गया गिरफ्तार
शक के आधार पर उसने लोगो से इस बारे में बताया, जिसके बाद सभी अपराधी कार से भागने लगे. इनका पीछा कर इन्हें हथुआ के जिलेबिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इनमें से कई पहले भी जेल जा चुके हैं, जिनका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.