गोपालगंजः प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी है. फिर भी आए शराब की खेप बरादम होती रहती है. कारोबारी भी नए-नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. जहां गैस सिलेंडर के शराब पैक कर तस्करी की जा रही थी.
शराब के साथ 4 गिरफ्तार
पुलिन ने वाहन जांच के दौकान एक कार की डिक्की में रखे 3 गैस सिलेंडरों से 431 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस ने कार में सवार 4 युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार को भी जब्त कर ली गई है.
वाहन जांच के दौरान मिली सफलता
कुचायकोट थाना अंतर्गत बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. थाना प्रभारी अब्दुल मजीद ने बताया कि वाहन जांच के दौरीन शक होने पर कार को रुकवाकर डिक्की की तलाशी ली तो उनमें तीन गैस सिलेंडर पड़े थे. सिलेंडर के नीचे की पैंदी देखकर शक हुआ. ऐसे में सिलेंडर को अच्छे से चैक किया गया तो उससे शराब बरामद हुई.