गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से करीब 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ में 2 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर शराब को ट्रक में आलू की बोरी के नीचे छुपाकर हरियाणा से पूर्णिया ले जा रहे थे.
करीब 30 लाख रुपये की शराब जब्त
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. जहां उन्होंने जब्त किए गए शराब की कीमत का अनुमान करीब 30 लाख रुपये लगाया है.
कार्रवाई में जुटी उत्पाद विभाग
बता दें कि दोनों गिरफ्तार तस्कर अंबाला के रहने वाले हैं. जहां एक का नाम मान सिंह तो दूसरे का नाम ज्ञानचंद बताया जा रहा है. फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है.