गोपालगंज: जिले में प्रशासन के लाख सख्ती के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब की खेप बरामद हो रही है और तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. फिर भी इस अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम नहीं ला पा रहा है. ताजा मामले में एक्सयूवी कार से विदेशी शराब बरामद हुई है. साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
कुचायकोट थाना का मामला
पूरा मामला कुचायकोट थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि लग्जरी कार से शराब की खेप मुजफ्फरपुर के लिए ले जाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ भठवा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई. इस दौरान लाल रंग की एक्सयूवी कार से 31 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ.
मुजफ्फरपुर में खपाने की थी योजना
पुलिस ने गाड़ी में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार को भी जब्त लिया गिया. पुलिस तस्करों को थाने लाकर पूछताछ रह रही है. थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बतयाया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. शराब को वहीं खपाने की योजना था.