गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर भाग रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से एक भरे गड्ढे में पलट गई. जिसकी तलाशी के बाद 1680 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई. वहीं, एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्रा ने बताया कि वे विभाग की टीम के साथ कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास वाहनों की तलाशी कर रहे थे. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो का चालक टीम को चकमा देकर भागने लगा. उत्पाद विभाग की टीम ने जब उसका पीछा किया तो वह कररिया गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे एक गड्ढे में पलट गई. इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम ने जेसीबी बुलाकर गड्ढे से स्कॉर्पियो को निकलवाया. जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो 1680 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया तस्कर
बता दें कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान कररिया गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है. उससे पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.