गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के भुंगीचक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीविष्णु महायज्ञ सह गायत्री पुरश्चरण भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू किया गया. यज्ञ में पहले दिन ही जन सैलाब उमड़ पड़ा. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा में 11 हजार कुंवारी कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते मामलों पर मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक
ग्यारह दिवसीय कलशयात्रा
दरअसल, ग्यारह दिवसीय होने वाले श्रीविष्णु महायज्ञ सह गायत्री पुरश्चरण को लेकर यज्ञ स्थल से एक भव्य कलशयात्रा निकाली गई. जो भुंगीचक, जमुनहा, महंथवा और गिरिधर पोइया होते हुए डेरवा के पास झरही नदी के तट पर पहुंची. काशी से पधारे यज्ञाचार्य डॉ पंकज शुक्ल और अन्य विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. साथ ही जल भरने के बाद बाबू जमुनहां, महेशपुर और बातल चौरका होते हुए हुए कलशयात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें...बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
25 मार्च तक चलेगा यज्ञ
बताया जाता है कि संत शिरोमणि बाबा विश्वभर दास जी महाराज के सानिध्य में यह यज्ञ 25 मार्च तक चलेगा. इसमें देश के कथावाचक जगतगुरु श्री रामानंददास जी महाराज प्रवचन करेंगे. यज्ञ में अयोध्या धाम से रामलीला कलाकारों द्वारा रामलीला और रासलीला का मंचन किया जाएगा.