गया : बिहार के गया में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि वह वर्षा के पानी में स्नान करने के लिए अपने घर के छत पर गया था. इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त चुनमुन कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - Gaya News : पानी से बचने के लिए शीशम के पेड़ के नीचे खड़ा हुआ, वज्रपात से हुई मौत
तेज बारिश में स्नान करने को घर के छत पर चढ़ा था : यह घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र की है. चंदौती थाना अंतर्गत डेगुना गांव का रहने वाला युवक चुनमुन कुमार 30 वर्ष हो रही बारिश के बीच छत पर स्नान करने के लिए गया था. वर्षा के पानी से स्नान करने के दौरान अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत की खबर घर में फैलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
वज्रपात से लगातार हो रही हैं मौतें : गया जिले में हो रही बारिश के बीच वज्रपात से मौतें भी हो रही हैं. वज्रपात से अब तक दर्जनों मौतें हो चुकी हैं. हर बारिश के बीच वज्रपात से मौतें हो रही हैं. इसी क्रम में चंदौती थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत वज्रपात से हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
''डेगुना गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान चुनमुन कुमार के रूप में हुई है.''- रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष, चंदौती