गयाः जिले के मुड़कटा गांव के पतरोहिया बगीचे में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना इमामगंज थाना क्षेत्र की है. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गेवलगंज गांव निवासी दिलीप चौधरी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
परिजनों ने नहीं की लिखित शिकायत
बीती रात मुड़कटा गांव के पास बगीचे में गले में फंदा डालकर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा. शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया. जानकारी के अनुसार परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं की गई है.
'पत्नी के व्यवहार से क्षुब्ध रहता था युवक'
थाना थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पथरा गांव निवासी दिलीप चौधरी ने सोरहर नदी के पास पतरोहिया बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार युवक पत्नी के व्यवहार से काफी परेशान रहता था. इसी बीच उसकी पत्नी मायके चली गई, जिससे परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.