गया: लॉकडाउन का व्यापक प्रभाव आमजन जीवन पर पड़ा है. लोगों से सामने खाने-पीने के साथ-साथ जीविकोपार्जन का भी संकट आन पड़ा है. लॉकडाउन की मार झेल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र का है.
विष्णुपद थाना क्षेत्र के नई सड़क मोहल्ले के बिठल प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार राउत उर्फ बुढवा ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर बीते शनिवार को खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है.
कर्ज के कारण की आत्महत्या
परिजनों के अनुसार राजीव ने अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बाजार से लगभग 2 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. वह लस्सी बेचता था. पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी. कर्ज देने वाले प्रतिदिन उसके घर और मोबाइल पर पैसे के लिए तगादा कर रहे थे. इससे वह परेशान था. आए दिन घर में झगड़ा भी हो रहा था.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के कारण युवक ने फांसी लगा ली है. परिजनों ने जांच के क्रम में बताया कि लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी, इससे वह परेशान रह रहा था. आर्थिक तंगी के कारण उसने जान दे दी. उन्होंने बताया कि यूडी दर्ज कर लिया गया है.