गया: जिले के बेलागंज में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में नेशनल यूथ बिग्रेड ने पंचानपुर में कैंडल मार्च निकाला. वहीं, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिग्रेड के लोगों ने प्रशासन को 20 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अपराधियों के नहीं पकड़े जाने पर 21 दिसम्बर को गया को पूरी तरह बंद किया जाएगा.
11 दिसंबर को अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
बता दें, बीते 11 दिंसबर को बेलागंज के मेन थानाक्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर अपराधियों ने हत्या कर दिया था. नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए पंचानपुर में नेशनल यूथ ब्रिगेड के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया, वहीं, दिवगंत आत्मा की शांति की कामना की. साथ ही घटना पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द घटना के उद्भेन कर हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
"घटना घोर निंदनीय है. शासन के साथ साथ विपक्ष भी इस मुद्दे को नहीं उठा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 21 दिसम्बर को गया बन्द बुलाया गया है".- रौशन गहलौत (अध्यक्ष नेशनल यूथ बिग्रेड)