गया(गुरारू): जिले में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. उसे बचाने आए छोटा भाई भी झुलस गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
गुरारू थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला गुरारू थाना क्षेत्र के माकोखाप ग्राम का है. जहां 38 वर्षीय मो. इलियास घर के बाहर सड़क पर खड़ा था. इसी दौरान बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. उसे झुलसता देख बचाने आया छाटा भाई मो. सेराज भी करंट की चपेट में आ गया. मों इलियास की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मो. सेराज का इलाज चल रहा है.
मुआवजे के लिए सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरारू रफीगंज सड़क पर शव रख जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे. बीडीओ ने 20 हजार रुपए का चेक दिया. जिसेक बाद लोग शांत हुए. फिर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मुखिया उषा देवी की ओर से भी कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपए दिए गए.