ETV Bharat / state

गया: करोड़ों रुपये लेकर कर्मी हुआ गायब, जांच में जुटी पुलिस - gaya khabar

गया जिला के इमामगंज में सहारा इंडिया में कार्य करने वाला एक कर्मी कई लोगों का करोड़ों रुपये लेकर चम्पत हो गया. मामले को लेकर पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़ितों ने आक्रोश जताया है.

etv bharat
सहारा के नाम पर करोड़ो रूपये लेकर कर्मी हुआ गायब
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:27 PM IST

गया: जिले के इमामगंज स्थित सहारा इंडिया की शाखा में कार्यरत एक फील्ड कर्मचारी दर्जन भर ग्राहकों से पांच करोड़ से अधिक की राशि लेकर फरार हो गया. उक्त राशि आरडी के नाम पर जमा कराई गई थी. कर्मी इमामगंज बाजार में रहता है और कर्मी का नां संदीप अग्रवाल उर्फ बंटी बताया जा रहा है.


30 अगस्त को घर से हुआ गायब
पीड़ितों ने बताया कि संदीप उर्फ बंटी अधिकांश ग्राहकों से आरडी खाता के लिए सहारा बैंक के नाम पर रुपये मासिक और प्रतिदिन लेता था. 30 अगस्त को बिना किसी को सूचना दिए संदीप घर से गायब हो गया. कई दिनों तक वापस नहीं आने और संदीप के फोन पर सम्पर्क नहीं होने से ग्राहकों में हड़कंप मच गया.

फर्जी रसीद और फर्जी खाता खोल जमा कराता था रुपया
इमामगंज निवासी राकेश कुमार ने बताया कि संदीप के गायब होने के बाद रुपया निकासी के लिए जब बैंक जानकारी के लिए पहुंचा तो पाया कि कोई खाता खुला ही नहीं है. कई के खाता में पैसा ही जमा नहीं हुआ है. लोगों की धोखाधड़ी की भनक लगते ही लोग इमामगंज थाना पहुंचे, जहां इमामगंज थानाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया.

बैंक प्रबंधक ने दिलाया भरोसा
सहारा के शाखा प्रबंधक पी. कांत पाठक ने ग्राहकों को बताया कि जिन ग्राहकों का खाता खुला है. उनका शत प्रतिशत रकम वापस होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिनका खाता नहीं खुला है. उनका पैसा कर्मी के पास ही जमा है वह रकम की भुगतान जिम्मेवारी शाखा की नहीं है.

घर वालों ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला
संदीप के गायब होने पर संदीप के परिजनों द्वारा इमामगंज थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा कार्रवाई करने की मांग की गई है. ग्राहकों में भी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश परंतु शिकायत दर्ज नहीं हो सकी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि शाखा के कर्मियों से पूछताछ और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुलिस आरबीआई के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराएगी.

गया: जिले के इमामगंज स्थित सहारा इंडिया की शाखा में कार्यरत एक फील्ड कर्मचारी दर्जन भर ग्राहकों से पांच करोड़ से अधिक की राशि लेकर फरार हो गया. उक्त राशि आरडी के नाम पर जमा कराई गई थी. कर्मी इमामगंज बाजार में रहता है और कर्मी का नां संदीप अग्रवाल उर्फ बंटी बताया जा रहा है.


30 अगस्त को घर से हुआ गायब
पीड़ितों ने बताया कि संदीप उर्फ बंटी अधिकांश ग्राहकों से आरडी खाता के लिए सहारा बैंक के नाम पर रुपये मासिक और प्रतिदिन लेता था. 30 अगस्त को बिना किसी को सूचना दिए संदीप घर से गायब हो गया. कई दिनों तक वापस नहीं आने और संदीप के फोन पर सम्पर्क नहीं होने से ग्राहकों में हड़कंप मच गया.

फर्जी रसीद और फर्जी खाता खोल जमा कराता था रुपया
इमामगंज निवासी राकेश कुमार ने बताया कि संदीप के गायब होने के बाद रुपया निकासी के लिए जब बैंक जानकारी के लिए पहुंचा तो पाया कि कोई खाता खुला ही नहीं है. कई के खाता में पैसा ही जमा नहीं हुआ है. लोगों की धोखाधड़ी की भनक लगते ही लोग इमामगंज थाना पहुंचे, जहां इमामगंज थानाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया.

बैंक प्रबंधक ने दिलाया भरोसा
सहारा के शाखा प्रबंधक पी. कांत पाठक ने ग्राहकों को बताया कि जिन ग्राहकों का खाता खुला है. उनका शत प्रतिशत रकम वापस होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिनका खाता नहीं खुला है. उनका पैसा कर्मी के पास ही जमा है वह रकम की भुगतान जिम्मेवारी शाखा की नहीं है.

घर वालों ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला
संदीप के गायब होने पर संदीप के परिजनों द्वारा इमामगंज थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा कार्रवाई करने की मांग की गई है. ग्राहकों में भी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश परंतु शिकायत दर्ज नहीं हो सकी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि शाखा के कर्मियों से पूछताछ और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुलिस आरबीआई के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.