ETV Bharat / state

गया में दस सीटों पर 18 महिला प्रत्याशी, मतदान केंद्र पर मुख्य भूमिका निभाएंगी महिलाएं

गया में दस सीटों पर 18 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं हैं.

gaya
मतदान केंद्र
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:39 PM IST

गया: जिले की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में अब सभी प्रत्याशियों को आवंटन मिल गया है. सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. अब 10 विधानसभा क्षेत्र में 18 महिला प्रत्याशी मैदान में है. 2015 के विधानसभा चुनाव में मात्र दो महिला विधायक बनी थी. दोनों महिला विधायक राजद से थीं. अतरी विधानसभा से कुंती देवी और बाराचट्टी विधानसभा से समता देवी थीं.

विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी, जिले दस सीटों पर 18 प्रत्याशी महिला है वही 422 मतदान केंद्रों पर महिला कराएगी चुनाव

एनडीए से दो प्रत्याशी
इस बार राजद ने दो महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. शेरघाटी से मंजू अग्रवाल और बाराचट्टी से समता देवी हैं. वहीं एनडीए ने दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. बाराचट्टी विधानसभा से ज्योति देवी और अतरी से मनोरमा देवी चुनावी मैदान में है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं हैं.

चुनाव में महिलाओं की भागीदारी
गया जिले में बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी हमेशा से रही है. जिले में 70 के दशक से महिलाएं राजनीतिक पार्टी या निर्दलीय से चुनाव मैदान में उतरते रही हैं. 70 के दशक की बाद की बात करें तो कोच-टिकारी, अतरी, बाराचट्टी, बोधगया और गया शहर विधानसभा से महिला विधायक बनी हैं. जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से महिलाएं चुनाव जीतकर विधायक नहीं बनी.

जीतन राम मांझी की समधन
जिले के 10 विधानसभा सीट पर देखा जाए तो बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से अब तक कोई महिला प्रत्याशी किसी राजनीतिक पार्टी या निर्दलीय से चुनाव नहीं जीती हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र से कुंती देवी दो बार विधायक रही हैं. वहीं 2005 से 2015 के अलावा बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से चार बार भागवती देवी और यहीं से दो बार उनकी बेटी समता देवी और एक बार जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी विधायक रही हैं.

gaya
मतदान केंद्र पर महिलाकर्मी.

मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी
बोधगया विधानसभा से शांति देवी और बाद में मालती देवी विधायक रहीं हैं. कोच विधानसभा क्षेत्र से राजकुमारी देवी और गया शहर से सुशीला सहाय विधायक रही हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी हमेशा से रही है. लेकिन इस बार चुनाव आयोग चुनाव करवाने के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. 442 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी चुनाव करवाएंगी.

गया जिले के गया टाउन विधानसभा में सबसे अधिक 256 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा इस बार जिले में 473 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जहां कम से कम 2 महिला मतदान कर्मी मुख्य भूमिका में होगी.


गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र से 18 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं. जिनका लिस्ट इस प्रकार है:

  • गुरुआ विधानसभा से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है.
  • शेरघाटी विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी हैं. राजद से मंजू अग्रवाल और निर्दलीय मंजू देवी से हैं.
  • बाराचट्टी विधानसभा से नौ महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. वर्तमान विधायक समता देवी राष्ट्रीय जनता दल, ज्योति देवी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, रीता देवी बहुजन समाज पार्टी, रेणुका देवी लोक जनशक्ति पार्टी, पुनिया देवी राष्ट्रीय समाज पक्ष, रेखा देवी जय महाभारत पार्टी से है.
  • बोधगया विधानसभा से एक महिला प्रत्याशी हैं. सीमा कुमारी निर्दलीय से हैं.
  • गया टाउन विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी हैं. ब्यूटी सिन्हा शिवसेना और अलका सिन्हा निर्दलीय से हैं.
  • टिकारी विधानसभा से 3 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से अबिता देवी हैं, शोषित समाज दल से पूनम कुमारी और निर्दलीय लालती देवी हैं.
  • बेलागंज विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुसुम कुमारी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, गीता देवी निर्दलीय से है.
  • अतरी विधानसभा से 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जनता दल यू से मनोरमा देवी और निर्दलीय कुमारी वीणा हैं.
  • वजीरगंज विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. निर्दलीय रीता देवी और वंदना सिंह हैं.

गया: जिले की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में अब सभी प्रत्याशियों को आवंटन मिल गया है. सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. अब 10 विधानसभा क्षेत्र में 18 महिला प्रत्याशी मैदान में है. 2015 के विधानसभा चुनाव में मात्र दो महिला विधायक बनी थी. दोनों महिला विधायक राजद से थीं. अतरी विधानसभा से कुंती देवी और बाराचट्टी विधानसभा से समता देवी थीं.

विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी, जिले दस सीटों पर 18 प्रत्याशी महिला है वही 422 मतदान केंद्रों पर महिला कराएगी चुनाव

एनडीए से दो प्रत्याशी
इस बार राजद ने दो महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. शेरघाटी से मंजू अग्रवाल और बाराचट्टी से समता देवी हैं. वहीं एनडीए ने दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. बाराचट्टी विधानसभा से ज्योति देवी और अतरी से मनोरमा देवी चुनावी मैदान में है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं हैं.

चुनाव में महिलाओं की भागीदारी
गया जिले में बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी हमेशा से रही है. जिले में 70 के दशक से महिलाएं राजनीतिक पार्टी या निर्दलीय से चुनाव मैदान में उतरते रही हैं. 70 के दशक की बाद की बात करें तो कोच-टिकारी, अतरी, बाराचट्टी, बोधगया और गया शहर विधानसभा से महिला विधायक बनी हैं. जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से महिलाएं चुनाव जीतकर विधायक नहीं बनी.

जीतन राम मांझी की समधन
जिले के 10 विधानसभा सीट पर देखा जाए तो बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से अब तक कोई महिला प्रत्याशी किसी राजनीतिक पार्टी या निर्दलीय से चुनाव नहीं जीती हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र से कुंती देवी दो बार विधायक रही हैं. वहीं 2005 से 2015 के अलावा बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से चार बार भागवती देवी और यहीं से दो बार उनकी बेटी समता देवी और एक बार जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी विधायक रही हैं.

gaya
मतदान केंद्र पर महिलाकर्मी.

मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी
बोधगया विधानसभा से शांति देवी और बाद में मालती देवी विधायक रहीं हैं. कोच विधानसभा क्षेत्र से राजकुमारी देवी और गया शहर से सुशीला सहाय विधायक रही हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी हमेशा से रही है. लेकिन इस बार चुनाव आयोग चुनाव करवाने के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. 442 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी चुनाव करवाएंगी.

गया जिले के गया टाउन विधानसभा में सबसे अधिक 256 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा इस बार जिले में 473 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जहां कम से कम 2 महिला मतदान कर्मी मुख्य भूमिका में होगी.


गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र से 18 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं. जिनका लिस्ट इस प्रकार है:

  • गुरुआ विधानसभा से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है.
  • शेरघाटी विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी हैं. राजद से मंजू अग्रवाल और निर्दलीय मंजू देवी से हैं.
  • बाराचट्टी विधानसभा से नौ महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. वर्तमान विधायक समता देवी राष्ट्रीय जनता दल, ज्योति देवी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, रीता देवी बहुजन समाज पार्टी, रेणुका देवी लोक जनशक्ति पार्टी, पुनिया देवी राष्ट्रीय समाज पक्ष, रेखा देवी जय महाभारत पार्टी से है.
  • बोधगया विधानसभा से एक महिला प्रत्याशी हैं. सीमा कुमारी निर्दलीय से हैं.
  • गया टाउन विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी हैं. ब्यूटी सिन्हा शिवसेना और अलका सिन्हा निर्दलीय से हैं.
  • टिकारी विधानसभा से 3 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से अबिता देवी हैं, शोषित समाज दल से पूनम कुमारी और निर्दलीय लालती देवी हैं.
  • बेलागंज विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुसुम कुमारी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, गीता देवी निर्दलीय से है.
  • अतरी विधानसभा से 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जनता दल यू से मनोरमा देवी और निर्दलीय कुमारी वीणा हैं.
  • वजीरगंज विधानसभा से दो महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. निर्दलीय रीता देवी और वंदना सिंह हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.