ETV Bharat / state

गया: जीविका समूह की महिलाओं ने राशन की मांग को लेकर किया सड़क जाम - लॉकडाउन के कारण बढ़ी कालाबाजारी

सरकार की ओर से राशन दिए जाने की मांग को लेकर गया में लोग सड़कों पर उतर गए हैं. दो अलग-अलग जगहों पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

महिलाओं ने किया सड़क जाम
महिलाओं ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 1:39 PM IST

गया: लॉकडाउन को दरकिनार कर जिले के माया बिगहा में जीविका दीदी और दर्जनों स्थानीय महिलाओं ने राशन की मांग को लेकर सड़क जाम किया. आक्रोशित महिलाओं ने वजीरगंज-फतेहपुर मुख्य सड़क को केनार में जाम कर दिया और प्रशासन से गैर-राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड और राशन मुहैया कराने की मांग की.

सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. उन्होंने लोगों को सड़क से हटाने का प्रयास किय. लेकिन, वे अपनी मांगों को लेकर सड़क पर डटे रहे और आवागमन बाधित रखा. सड़क जाम कर रही महिला संजू देवी, संगीता देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, सुमा देवी, ललिता देवी, अनीता देवी और फुलवा देवी सहित अन्य ने कहा कि उन्होंने राशनकार्ड के लिए आवेदन भी दिया था जो किसी कारण से रिजेक्ट हो गया. अब लॉकडाउन के दौरान उनके परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति आन पड़ी है.

बीडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन
कुछ समय बाद बीडीओ आनंद प्रकाश और सीओ बिजेंद्र कुमार हंगामा स्थाल पर पंहुचे. उन्होंने महिलाओं से बात की. बीडीओ ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वासन दिया कि स्थानीय स्वयंसेवियों की सहायता से उन्हें जल्द राशन मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ टाली गांव के ग्रामीणों ने राशन की मांग को लेकर टाली के निकट सड़क को जाम कर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि राशन के लिए जरूरतमंदों का नाम संकलन करने के लिए जीविका दीदियों की ओर से सर्वे कराया जा रहा है. लेकिन, वे भी हमारा नाम यह कहकर नहीं लिख रही हैं कि आप जीविका समूह के सदस्य नहीं हैं.

गया: लॉकडाउन को दरकिनार कर जिले के माया बिगहा में जीविका दीदी और दर्जनों स्थानीय महिलाओं ने राशन की मांग को लेकर सड़क जाम किया. आक्रोशित महिलाओं ने वजीरगंज-फतेहपुर मुख्य सड़क को केनार में जाम कर दिया और प्रशासन से गैर-राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड और राशन मुहैया कराने की मांग की.

सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. उन्होंने लोगों को सड़क से हटाने का प्रयास किय. लेकिन, वे अपनी मांगों को लेकर सड़क पर डटे रहे और आवागमन बाधित रखा. सड़क जाम कर रही महिला संजू देवी, संगीता देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, सुमा देवी, ललिता देवी, अनीता देवी और फुलवा देवी सहित अन्य ने कहा कि उन्होंने राशनकार्ड के लिए आवेदन भी दिया था जो किसी कारण से रिजेक्ट हो गया. अब लॉकडाउन के दौरान उनके परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति आन पड़ी है.

बीडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन
कुछ समय बाद बीडीओ आनंद प्रकाश और सीओ बिजेंद्र कुमार हंगामा स्थाल पर पंहुचे. उन्होंने महिलाओं से बात की. बीडीओ ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वासन दिया कि स्थानीय स्वयंसेवियों की सहायता से उन्हें जल्द राशन मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ टाली गांव के ग्रामीणों ने राशन की मांग को लेकर टाली के निकट सड़क को जाम कर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि राशन के लिए जरूरतमंदों का नाम संकलन करने के लिए जीविका दीदियों की ओर से सर्वे कराया जा रहा है. लेकिन, वे भी हमारा नाम यह कहकर नहीं लिख रही हैं कि आप जीविका समूह के सदस्य नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.