गया (इमामगंज): जिले में रफ्तार का कहर जारी है. सलैया थाना क्षेत्र के झगड़ा गांव के पास कोठी - इमामगंज मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
'शनिवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र के झगड़ा गांव के पास एक महिला सड़क पार कर रही थी. इसी बीच इमामगंज की ओर से आ रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने पीछे से महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर जा गिरी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई'. -परमानंद प्रभाकर,सलैया थाना अध्यक्ष
मौके पर पहुंची पुलिस
मृत महिला की पहचान लोहड़ी गांव निवासी सरिता देवी पति रामविलास भारती के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सलैया पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा. लेकिन परिजनों ने पुलिस से शव लेकर अपने साथ घर ले गयें और महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.