गया: बिहार के गया में महिलाओं द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी (Women pelted stones in Gaya) करने का मामला सामने आया है. घटना बेलागंज थाना क्षेत्र (Belaganj Police Station in Gaya) का है. जहां जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गांव की महिलाओं ने हमला कर दिया. महिलाओं के हमले से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें- गया में हत्या का आरोपी थाने से भागा, शौच करने की बात कहकर पुलिस को दिया चकमा
गुप्त सूचना पर पहुंची थी पुलिस: बेलागंज थाना की पुलिस को नियमित गश्ती के दौरान जुआरियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थीं. जिसके बाद बेलागंज थाना क्षेत्र के डीहा मोड़ के पास एक केबिन में छापामारी के दौरान दो जुआरियों को ढाई हजार रूपए के साथ पकड़ा गया था. बताया जा रहा है कि दोनों जुआरी पास के ही पनारी गांव का रहने वाला है. युवकों को पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद पनारी गांव की दर्जनों महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी. पकड़े गए युवकों की पहचान पिंटू यादव और निप्पू कुमार के रूप में हुई है.
धक्का-मुक्की के बाद की रोड़ेबाजी: धक्का-मुक्की के बाद महिलाओं ने पुलिस पर रोड़ेबाजी (Women pelted stones at police in Gaya) भी किया. जिससे पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने रोड़ेबाजी और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में पनारी गांव की आधा दर्जन महिलाओं के खिलाफ बेलागंज थाने में केस दर्ज किया है.
"डीहा मोड़ के पास एक केबिन में जुआ खेलने की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पिंटू यादव और निप्पू कुमार को जुए के लिए रखे हजारों की नकदी के साथ पकड़ा. इसके बाद गांव की महिलाओं ने इस तरह की घटना की".- गुरूदेव सिंह, पुलिस अधिकारी
"इस तरह की घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मामले के संदर्भ में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है".- प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष बेलागंज
ये भी पढ़ें- गया में कारोबारी ने केक नहीं दिया तो अपराधिक तत्वों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक जख्मी