ETV Bharat / state

गया: सूर्यकुंड सरोवर से युवती का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका जता रहे परिजन - विष्णुपद थाना क्षेत्र

गया के विष्णुपद स्थित सूर्यकुंड सरोवर से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया. वहीं, मृतका के परिजनों के मुताबिक युवति कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी.

Girl's body recovered
युवती का शव बरामद
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:39 PM IST

गया: जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक सूर्यकुंड सरोवर के पास से मंगलवार की सुबह एक युवती का शव बरामद हुआ. शव के मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

तालाब से युवती का शव बरामद
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूर्यकुंड तालाब में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं, इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया की परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी. सुबह घर से किसी काम से निकली थी. इसके बाद उसका शव सूर्यकुंड सरोवर में मिला. मृतका को डूबते या कूदते हुए किसी ने नहीं देखा है.

जांच में जुटी पुलिस
मृतका की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूर्यकुंड तालाब के दक्षिणी क्षेत्र निवासी शम्भू प्रसाद गुप्ता की 22 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रुप में हुई है. मामले की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची विष्णुपद थाना की पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है. पुलिस के मुताबिक परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

गया: जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक सूर्यकुंड सरोवर के पास से मंगलवार की सुबह एक युवती का शव बरामद हुआ. शव के मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

तालाब से युवती का शव बरामद
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूर्यकुंड तालाब में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया. वहीं, इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया की परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी. सुबह घर से किसी काम से निकली थी. इसके बाद उसका शव सूर्यकुंड सरोवर में मिला. मृतका को डूबते या कूदते हुए किसी ने नहीं देखा है.

जांच में जुटी पुलिस
मृतका की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के सूर्यकुंड तालाब के दक्षिणी क्षेत्र निवासी शम्भू प्रसाद गुप्ता की 22 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रुप में हुई है. मामले की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची विष्णुपद थाना की पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है. पुलिस के मुताबिक परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.