गया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा मोड़ पर संचालित निजी नर्सिंग होम में बीते शाम एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनएच 82 को घंटों जाम रखा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को हटाया.
ये भी पढ़ें...रोड रेज के कारण हुई थी रूपेश की हत्या! 2 बजे पुलिस करेगी मामले का खुलासा
'अपनी पत्नी ज्योति कुमारी को मैंने शनिवार को नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की मौत हो गयी है. उसकी हालत बिगड़ने पर भी नर्सिंग होम वाले ने बड़े डॉक्टर को नहीं बुलाया'.- पंकज कुमार, मृतक के पति
'सोनू नर्सिंग होम में अबॉर्शन किया जाता था. इस नर्सिंग होम के पास अबॉर्शन करने का लाइसेंस भी नहीं है. फिर भी धड़ल्ले से यहां अबॉर्शन किया जाता था. मृतक महिला भी अबॉर्शन करवाने आयी थी. लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से उसकी जान चली गयी है'.- स्थानीय
'महिला की मौत पर परिजनों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखा था. उनकी मांग थी कि नर्सिंग होम और डॉक्टर पर कारवाई की जाए. परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है'.-अविनाश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें...'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
गौरतलब है कि शहर और गांव के बीच के स्थानों पर ऐसे कई नर्सिंग होम है. जो धड़ल्ले से बिना लाइसेंस लिए हुए मरीजों का इलाज कर रही हैं. सबसे ज्यादा नर्सिंग होम में हड्डी टूटने का इलाज, प्रसव करवाने और अबॉर्शन के होता है. इन नर्सिंग होम में झोला छाप डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जाता है.