गया: जिले के फतेहपुर थाना के गुरपा ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अलखडीहा जंगल से सोमवार को 315 बोर की एक राइफल और उसकी दो गोली, एके-47 की 15 गोलियां और नक्सली टोपी बरामद की गई है. ये हथियार नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई थी. नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरपा के अलखडीहा जंगल में नक्सलियों के ठहरने की गुप्त सूचना एसएसबी के वरीय अधिकारी को मिली थी. सूचना पर एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर उसी समय एसएसबी और गुरपा पुलिस द्वारा अलखडीहा इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान की योजना बनाई गई.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान
योजना के अनुसार एसएसबी डी समवाय गुरपा के असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह पांच बजे ही एसएसबी की एक टीम गुरपा पुलिस और डॉग स्क्वायड के साथ अलखडीहा इलाके के लिए निकल गई और सर्च अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान अलखडीहा जंगल में स्थित एक पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार बरामद किये गये.
कई अधिकारी व जवान थे शामिल
हालांकि सुरक्षा बलों के पहुंचने की भनक नक्सलियों को लग गई थी. इस कारण नक्सली वहां से बच निकलने में सफल रहे. एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ललित कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एसएसबी के इंस्पेक्टर राजीव रंजन तिवारी, गुरपा ओपी के एएसआई सुनील कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी व जवान शामिल थे.