गया: जिले के टिकारी बाजार में पथ निर्माण विभाग की ओर से कराये जा रहे नाली और सड़क निर्माण के कारण क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. संवेदक ने निर्माण कार्य को लेकर जलापूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप को नाली निर्माण के कारण उखाड़ दिया है.
कार्यपालक अभियंता से पत्राचार
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वाटर सप्लाई की पाइप उखाड़े जाने को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पत्राचार किया गया था. पत्र के माध्यम से नप को हुए नुकसान की भरपाई करने और मरम्मती करवाने की बात कही गई थी.
जलापूर्ति पर प्रभाव
संवेदक के जलापूर्ति बाधित करने के किये जा रहे प्रयास का अवलोकन किया जाएगा और नुकसान की भरपाई संवेदक से की जाएगी. अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. बेलहड़िया मोड़ से बस स्टैंड तक हो रहे नाली और सड़क निर्माण के कारण नप क्षेत्र में जलापूर्ति पर प्रभाव पड़ना शुरू हो चुका है.
वाटर लीक की समस्या
पथ निर्माण विभाग के संवेदक की ओर से नाली निर्माण के लिए पीएचईडी की ओर से बिछाये गये वाटर सप्लाई के पाइप को उखाड़ कर गड्ढा किया जा रहा है. जिससे कई जगह वाटर लीक की समस्या उत्पन्न हो गई है. वाटर लीक होने के कारण सड़क पर पानी का फव्वारा उड़ रहा है. साथ ही सड़क के नीचे बिछाये गये कई केबल के भी टूटने की आशंका है.
पाइप बिछाने को लेकर आपत्ति
जलापूर्ति के लिए बिछाया गये पाइप को कब दुरुस्त किया जाएगा, यह अनिश्चित ही लग रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग ने उनके विभाग की जमीन पर पाइप बिछाये जाने को लेकर आपत्ति जताई गई थी. जिस पर नगर पंचायत ने उक्त कार्य पीएचईडी के तहत होने और सरकारी आदेश के अनुसार जनहित में हुआ कार्य बताया था.
कनीय अभियंता ने किया निरीक्षण
नप प्रशासन की शिकायत पर विभाग के कनीय अभियंता ने निरीक्षण किया था. लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा सका. नगर पंचायत के वार्ड 13 की पार्षद शीला देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को पत्र सौंप कर कहा है कि संवेदक के बिना अतिक्रमण हटाये निर्माण किया जा रहा है.
प्रदर्शन की चेतावनी
नाली निर्माण में जलापूर्ति का पाइप भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिससे कई घरों में जलापूर्ति बंद हो गई है. शीला देवी ने अविलंब अतिक्रमण हटाने की मांग की है, अन्यथा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.