ETV Bharat / state

गया: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रानीगंज के कई घरों में घुसा गंदा पानी - रानीगंज में घरों में घुसा पानी

रानीगंज में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. गांव के लोगों ने जलजमाव की समस्या के लिए प्रखंड से लेकर जिला अधिकारी तक को लिखित शिकायत की है, लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं हुआ है.

RAW
गया
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:30 AM IST

गया: रानीगंज के जनकपुर गांव में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rainfall) से पूरा गांव जलमग्न हो गया है. लोगों के घरों में बारिश का गंदा पानी घुसने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव (Flood in bihar) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नाले से निकली कीचड़ वाली गंदगी भी अब लोगों के घरों में घुसने लगी है.

ये भी पढ़ें: ये है बेतिया का हाल, एक हफ्ते से सड़कों पर जमा है 3 फीट तक पानी

घरों में पानी घुसने के कारण लोगों में आक्रोश
कई मोहल्ले के घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों के मन में आक्रोश है. लोगों ने बताया कि इमामगंज और रानीगंज के नगर पंचायत बन जाने पर हम लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब इमामगंज और रानीगंज की सूरत बदलेगी. मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ. अभी सिर्फ दिखावे के लिए कुछ स्थानों पर नगर पालिका के द्वारा साफ-सफाई करवाई गई है.

RAW
गांव वालों को हो रही पेरशानी

जलजमाव से बीमारियों के फैलने का डर
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई भारी बारिश से कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस जलजमाव के कारण हम लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण हम लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है. यहां तक की जमा गंदे पानी से काफी दुर्गंध आ रही है, जिससे संक्रमण वाली बीमारियों के फैलने का भी भय सता रहा है. हालांकि इसको लेकर हम लोगों ने प्रखंड से लेकर जिला अधिकारी तक को लिखित शिकायत की है, लेकिन आज तक हमारी समस्या का हल नहीं किया गया.

RAW
घरों के पास लगा पानी

ये भी पढ़ें: बारिश और जलजमाव से पटना में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, निगम ने कहा- हम कर रहे हैं कंट्रोल

शहर के प्रमुख स्थानों पर भी जलजमाव की समस्या
आपको बता दें कि गया के प्रमुख स्थानों में शामिल गुरुद्वारा रोड, दुर्गाबाड़ी, टिकारी रोड, मारूफगंज, कठोत्तर तालाब, स्वराजपुरी रोड और पुरानी गोदाम इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति हो गई है. वहीं, केदारनाथ मार्केट और पुरानी गोदाम मंडी में कीचड़ ही कीचड़ है. इस जलजमाव की समस्या से नगर निगम कार्यालय, डीएम कार्यालय और आयुक्त कार्यालय भी अछूता नहीं रहा है.

गया: रानीगंज के जनकपुर गांव में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rainfall) से पूरा गांव जलमग्न हो गया है. लोगों के घरों में बारिश का गंदा पानी घुसने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव (Flood in bihar) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नाले से निकली कीचड़ वाली गंदगी भी अब लोगों के घरों में घुसने लगी है.

ये भी पढ़ें: ये है बेतिया का हाल, एक हफ्ते से सड़कों पर जमा है 3 फीट तक पानी

घरों में पानी घुसने के कारण लोगों में आक्रोश
कई मोहल्ले के घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों के मन में आक्रोश है. लोगों ने बताया कि इमामगंज और रानीगंज के नगर पंचायत बन जाने पर हम लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब इमामगंज और रानीगंज की सूरत बदलेगी. मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ. अभी सिर्फ दिखावे के लिए कुछ स्थानों पर नगर पालिका के द्वारा साफ-सफाई करवाई गई है.

RAW
गांव वालों को हो रही पेरशानी

जलजमाव से बीमारियों के फैलने का डर
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई भारी बारिश से कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस जलजमाव के कारण हम लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण हम लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है. यहां तक की जमा गंदे पानी से काफी दुर्गंध आ रही है, जिससे संक्रमण वाली बीमारियों के फैलने का भी भय सता रहा है. हालांकि इसको लेकर हम लोगों ने प्रखंड से लेकर जिला अधिकारी तक को लिखित शिकायत की है, लेकिन आज तक हमारी समस्या का हल नहीं किया गया.

RAW
घरों के पास लगा पानी

ये भी पढ़ें: बारिश और जलजमाव से पटना में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, निगम ने कहा- हम कर रहे हैं कंट्रोल

शहर के प्रमुख स्थानों पर भी जलजमाव की समस्या
आपको बता दें कि गया के प्रमुख स्थानों में शामिल गुरुद्वारा रोड, दुर्गाबाड़ी, टिकारी रोड, मारूफगंज, कठोत्तर तालाब, स्वराजपुरी रोड और पुरानी गोदाम इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति हो गई है. वहीं, केदारनाथ मार्केट और पुरानी गोदाम मंडी में कीचड़ ही कीचड़ है. इस जलजमाव की समस्या से नगर निगम कार्यालय, डीएम कार्यालय और आयुक्त कार्यालय भी अछूता नहीं रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.