गया: रानीगंज के जनकपुर गांव में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rainfall) से पूरा गांव जलमग्न हो गया है. लोगों के घरों में बारिश का गंदा पानी घुसने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव (Flood in bihar) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नाले से निकली कीचड़ वाली गंदगी भी अब लोगों के घरों में घुसने लगी है.
ये भी पढ़ें: ये है बेतिया का हाल, एक हफ्ते से सड़कों पर जमा है 3 फीट तक पानी
घरों में पानी घुसने के कारण लोगों में आक्रोश
कई मोहल्ले के घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों के मन में आक्रोश है. लोगों ने बताया कि इमामगंज और रानीगंज के नगर पंचायत बन जाने पर हम लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब इमामगंज और रानीगंज की सूरत बदलेगी. मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ. अभी सिर्फ दिखावे के लिए कुछ स्थानों पर नगर पालिका के द्वारा साफ-सफाई करवाई गई है.
जलजमाव से बीमारियों के फैलने का डर
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को लगातार हुई भारी बारिश से कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस जलजमाव के कारण हम लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण हम लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है. यहां तक की जमा गंदे पानी से काफी दुर्गंध आ रही है, जिससे संक्रमण वाली बीमारियों के फैलने का भी भय सता रहा है. हालांकि इसको लेकर हम लोगों ने प्रखंड से लेकर जिला अधिकारी तक को लिखित शिकायत की है, लेकिन आज तक हमारी समस्या का हल नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: बारिश और जलजमाव से पटना में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, निगम ने कहा- हम कर रहे हैं कंट्रोल
शहर के प्रमुख स्थानों पर भी जलजमाव की समस्या
आपको बता दें कि गया के प्रमुख स्थानों में शामिल गुरुद्वारा रोड, दुर्गाबाड़ी, टिकारी रोड, मारूफगंज, कठोत्तर तालाब, स्वराजपुरी रोड और पुरानी गोदाम इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति हो गई है. वहीं, केदारनाथ मार्केट और पुरानी गोदाम मंडी में कीचड़ ही कीचड़ है. इस जलजमाव की समस्या से नगर निगम कार्यालय, डीएम कार्यालय और आयुक्त कार्यालय भी अछूता नहीं रहा है.