गया: कोरोना महामारी के कारण बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के बीच बोधगया के रहने वाला विवेक कल्याण गरीबों के मसीहा बन गए है. वही एक कॉल पर गरीबों को राशन सामाग्री पहुंचा रहे हैं. इनके नेक कार्यो के लिए लोग बिहार के सोनू सूद कहने लगे हैं.
टोकन के आधार मिलता राशन
बोधगया के रहने वाला विवेक कल्याण लॉकडाउन के दरम्यान गरीबों को हरसंभव मदद कर रहे हैं. अभी तक पांच हजार परिवारों को एक सप्ताह का राशन सामग्री उपलब्ध करवा चुके है. विवेक के मदद के लिए अमेरिकी मूल के रहने वाली बौद्ध भिक्षु भी है. विवेक कल्याण राशन वितरण के दौरान भीड़ नहीं लगाते है. जिस गांव में राशन वितरण करना है, उस गांव में एक दिन पहले जरुरतमंद को खोजकर उनको टोकन देते हैं. टोकन के आधार पर अगले दिन एक सप्ताह का राशन मिलता है.
बांटे 200 राशन सामग्री
विवेक कल्याण ने तुरंत रिप्लाई किया दूसरे दिन आकर आज गांव में 200 गरीब परिवार के बीच में राशन सामग्री वितरण किया. वही, इस संबंध में समाजसेवी विवेक कल्याण ने बताया मुझे सूचना मिला कि बोधगया प्रखंड के मौनिया, इटरा सहित तीन गांवों में सैकड़ों लोगों के पास खाने के लिए राशन नहीं है. आज तीन गांव के जरूरतमंद के बीच कच्चा राशन सामग्री वितरण किया गया.
कहे जाने लगे सोनू सूद
गौरतलब है कि विवेक कल्याण बोधगया के सहित दिल्ली कोलकाता और मुंबई में बिहारी मजदूरों को सहायता किया है. वहीं गया शहर में किन्नर समाज, कुली, कलाकार, नेत्रहीन विद्यालय, वृद्धाश्रम और दिव्यांग को हर संभव मदद किया है. विवेक कल्याण की इन कार्यो से लोगो ने उनको बिहार के सोनू सूद कहने लगे है.