गया: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदेश अध्यक्ष सह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार में गौरक्षा कानून का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार पर अनाधिकृत बूचड़खाने को बंद करने के लिए दबाव बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश को हिंदू मुक्त बनाने की तैयारी, UNO पीस कीपिंग फोर्स भेजे : VHP
गया में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कामेश्वर चौपाल ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गौ-पालन हमारी पुरानी संस्कृति रहीं है. मानव का बचपन हो या जवानी या वृद्ध अवस्था हमेशा लोग गाय के दूध का सेवन करते हैं. गाय को हमलोग गौ-माता भी कहते हैं, इसलिए गौ-माता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में गौ-हत्या की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जबकि गौ-रक्षा के लिए कानून बना है. देश के कई प्रदेशों में यह कानून लागू किया गया है, लेकिन बिहार में नीतीश सरकार गौ-रक्षा कानून का सख्ती से अनुपालन नहीं कर रही है. जो लोग गाय की हत्या कर रहे हैं, क्या वे अपनी माता की हत्या कर सकते हैं. ऐसे लोगों के अंदर कानून का जरा भी भय नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार से इस कानून को सख्ती से लागू करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- विहिप की मांग, गीता को घोषित किया जाए राष्ट्रीय ग्रंथ
कामेश्वर चौपाल ने आगे कहा कि इसे लेकर विहिप और गौ-रक्षा संवर्धन समिति अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम चलाने जा रही है. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के प्रमुख संगठन विहिप, बजरंग दल सहित अन्य संगठन भी गौ-रक्षा कानून लागू कराने के लिए नीतीश सरकार पर दबाव बनाएंगे. राज्य में अनाधिकृत रूप से चल रहे अनाधिकृत बूचड़खाने को बंद कराने की हमारी प्राथमिकता रहेगी.