ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर बनाया बंधक, पुलिस ने बचाया - Hostage beaten up in Fesra village

जिले के फेसरा गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. ग्रामीण बीती रात गांव के एक घर में हुए चोरी की घटना से आक्रोशित थे. ग्रामीण पुलिस से मांग कर रहे थे कि वे अपने स्तर पर उक्त दो युवकों से पूछताछ करेंगे.

गया
गया
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:31 PM IST

गया: गुरुआ थाना क्षेत्र के फेसरा गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही गुरूआ थाने की पुलिस फेसरा गांव पहुंची. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ा. जिसके बाद पुलिस उक्त दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई.

यह भी पढ़ें: सावधान! यहां पर नशे में आना मना है

मिली जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना क्षेत्र के फेसरा गांव में बीती रात चोरी की घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे. शनिवार की संध्या फेसरा गांव के युवकों ने गांव के बधार से पास के ही गांव इटवां के दो युवक को चोर समझकर पकड़ लिया. और फिर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उक्त दोनों युवकों को एक कमरे में बंद कर दिया.

देखें रिपोर्ट
बंधक बनाये जाने की जानकारी पर पहुंची पुलिसयुवकों को बंधक बनाये जाने की जानकारी मिलते ही गुरूआ पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को मुक्त कराने का प्रयास किया तो ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर पुलिस वाहन के सामने आ गए. वाहन को जबरन रोककर हंगामा करने लगे. इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि, कुछ देर बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन

अपने स्तर से पूछताछ करना चाह रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि वे दोनों युवकों से अपने स्तर से पूछताछ करेंगे. पुलिस की कार्रवाई पर उन्हें विश्वास नहीं है. हालांकि, इसके बीच गुरूआ पुलिस ने ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद किसी तरह दोनों युवकों को मुक्त कराकर थाने को लाया.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गया: गुरुआ थाना क्षेत्र के फेसरा गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही गुरूआ थाने की पुलिस फेसरा गांव पहुंची. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ा. जिसके बाद पुलिस उक्त दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई.

यह भी पढ़ें: सावधान! यहां पर नशे में आना मना है

मिली जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना क्षेत्र के फेसरा गांव में बीती रात चोरी की घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे. शनिवार की संध्या फेसरा गांव के युवकों ने गांव के बधार से पास के ही गांव इटवां के दो युवक को चोर समझकर पकड़ लिया. और फिर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उक्त दोनों युवकों को एक कमरे में बंद कर दिया.

देखें रिपोर्ट
बंधक बनाये जाने की जानकारी पर पहुंची पुलिसयुवकों को बंधक बनाये जाने की जानकारी मिलते ही गुरूआ पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को मुक्त कराने का प्रयास किया तो ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर पुलिस वाहन के सामने आ गए. वाहन को जबरन रोककर हंगामा करने लगे. इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हालांकि, कुछ देर बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन

अपने स्तर से पूछताछ करना चाह रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि वे दोनों युवकों से अपने स्तर से पूछताछ करेंगे. पुलिस की कार्रवाई पर उन्हें विश्वास नहीं है. हालांकि, इसके बीच गुरूआ पुलिस ने ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद किसी तरह दोनों युवकों को मुक्त कराकर थाने को लाया.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.