गया: गुरुआ थाना क्षेत्र के फेसरा गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही गुरूआ थाने की पुलिस फेसरा गांव पहुंची. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ा. जिसके बाद पुलिस उक्त दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई.
यह भी पढ़ें: सावधान! यहां पर नशे में आना मना है
मिली जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना क्षेत्र के फेसरा गांव में बीती रात चोरी की घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे. शनिवार की संध्या फेसरा गांव के युवकों ने गांव के बधार से पास के ही गांव इटवां के दो युवक को चोर समझकर पकड़ लिया. और फिर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उक्त दोनों युवकों को एक कमरे में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन
अपने स्तर से पूछताछ करना चाह रहे थे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि वे दोनों युवकों से अपने स्तर से पूछताछ करेंगे. पुलिस की कार्रवाई पर उन्हें विश्वास नहीं है. हालांकि, इसके बीच गुरूआ पुलिस ने ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद किसी तरह दोनों युवकों को मुक्त कराकर थाने को लाया.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.