गया: जिले के इमामगंज थानाक्षेत्र के बिशुनबिगहा ग्राम में निश्चय योजना के तहत गली पक्कीकरण कार्य की निगरानी कर रहे अंचलाधिकारी और इमामगंज थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया. पथराव में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए. वहीं दोनों अधिकारियों की गाड़ी को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
सीआरपीएफ की टीम कर रही कैंप
घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र कुमार पंडित, डीएसपी अजीत कुमार और सीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बता दें इमामगंज थानाक्षेत्र के बिशुनबिगहा गांव में गुरुवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली पक्कीकरण का कार्य चल रहा था. उक्त कार्य में जमीन के विवादित होने के कारण अंचलाधिकारी राज कुमार और थानाध्यक्ष पंकज कुमार स्थल पर निगरानी कर रहे थे.
ग्रामीणों ने किया हमला
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विवाद उतपन्न किया गया. विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों में हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष बाल बाल बच गए. वहीं ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और कई ग्रामीणों को भी चोट आई है. सभी को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है.
दोषी पर होगी कार्रवाई
इस मामले में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर तत्काल घटनास्थल पर शेरघाटी एसडीओ, डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है. स्थिति नियंत्रण में है. वहीं इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस पर किये गये हमले में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीआरपीएफ की टीम की मदद ली गई है.