गया: दिल्ली से लौटने के बाद गया लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद विजय मांझी का जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने गया लौटते ही लोगों से जनसंपर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है. वह लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों और समस्याओं को सुन रहे हैं.
बिजली विभाग पदाधिकारियों के फोन नहीं उठाने पर बिफरे
लोगों ने बताया कि जिले में पानी और बिजली की समस्या है. शहर की चरमराई बिजली व्यवस्था पर जानकारी के लिए विजय मांझी ने अधिकारियों से जवाब-तलब करनी चाही. इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को फोन भी किया. कई बार लगातार फोन करने के बाद जब अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया तो सांसद बिफर पड़े. उन्होंने इसकी शिकायत बिहार सरकार से करने की बात कही.
पानी की व्यवस्था करने के लिए दिए निर्देश
वहीं, पानी की कमी होने की बात पर सांसद विजय मांझी ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक को जरुरत के मुताबिक पानी उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है. जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि जिले के सभी खराब चापाकलों को 15 दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.