गयाः गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मांस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया था. जिलाधिकारी के रोक के बावजूद इमामगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में नॉनवेज पार्टी की. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. इस नॉनवेज पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जांच का आदेश दिया है.
नॉनवेज पार्टी का वीडीयो वायरल
दरअसल, जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मीट, मछली, चिकन की बिक्री पर बीडीओ को रोक लगाने का आदेश दिया था. लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद इमामगंज प्रखण्ड के बीडीओ और सीओ ने नॉनवेज पार्टी किया और डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाई. इस पार्टी में इमामगंज प्रखंड कार्यालय के बीडीओ जय किशन, सीओ राजकुमार, जीपीएस राजेश कुमार, स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार, प्रखंड प्रमुख पति शंकर पासवान सहित प्रखंड कार्यालय के अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.
डीएम ने वायरल वीडियो के जांच का दिया आदेश
वायरल वीडियो की खबर प्रसारित होने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जांच का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पार्टी के संबंध में डीडीसी गया को जांच का आदेश दिया गया है. अगर इस जांच में वीडियो में दिख रहे लोगों पर आरोप साबित होता है तो बीडीओ पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
नोट- वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता