ETV Bharat / state

गया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के सुरक्षाकर्मियों का वाहन पलटा, पांच घायल - vehicle of Former CM Jitan Ram Manjhi security personnel overturned in Gaya

गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) के सुरक्षाकर्मियों का वाहन पलटने से पांच कर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 10:47 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया. मामला महकार थाना क्षेत्र का है, जहां पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के सुरक्षाकर्मियों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट (Road Accident In Gaya) गई. हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का महकार में पैतृक गांव है. वह बीते रविवार को अपने गांव आए हुए थे. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए आए सुरक्षा कर्मी आए हुए थे, जो उनके लौटने के बाद वापस गया लौट रहे थे. इसी दौरान वाहन पलटने से हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: तीसरी बार MLC चुनाव में मांझी के हाथ खाली, बोले- 'NDA में हो रही घुटन, को-ऑर्डिनेशन कमेटी जरूरी'

खतरे से बाहर सुरक्षाकर्मी: जानकारी के अनुसार सुरक्षा कर्मियों का स्कार्पियो वाहन से गया लौट रहे थे. रामरती और पार्वती गांव के बीच उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतरकर पलट गया. हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पैतृक गांव वाले आवास महकार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें: बिहार के कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत

दो सुरक्षाकर्मी को आई ज्यादा चोटें: हादसे में दो सुरक्षाकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है. जिनको बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां जांच सहित इलाज के बाद दोनों को वापस महकार भेज दिया गया. हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारण का खुलासा हो सकेगा. हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया. मामला महकार थाना क्षेत्र का है, जहां पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के सुरक्षाकर्मियों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट (Road Accident In Gaya) गई. हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का महकार में पैतृक गांव है. वह बीते रविवार को अपने गांव आए हुए थे. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए आए सुरक्षा कर्मी आए हुए थे, जो उनके लौटने के बाद वापस गया लौट रहे थे. इसी दौरान वाहन पलटने से हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: तीसरी बार MLC चुनाव में मांझी के हाथ खाली, बोले- 'NDA में हो रही घुटन, को-ऑर्डिनेशन कमेटी जरूरी'

खतरे से बाहर सुरक्षाकर्मी: जानकारी के अनुसार सुरक्षा कर्मियों का स्कार्पियो वाहन से गया लौट रहे थे. रामरती और पार्वती गांव के बीच उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतरकर पलट गया. हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पैतृक गांव वाले आवास महकार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें: बिहार के कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत

दो सुरक्षाकर्मी को आई ज्यादा चोटें: हादसे में दो सुरक्षाकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है. जिनको बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां जांच सहित इलाज के बाद दोनों को वापस महकार भेज दिया गया. हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारण का खुलासा हो सकेगा. हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.