गया: बिहार के गया में जदयू महानगर अध्यक्ष पद के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ है. महानगर अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया. चुनाव के लिए बनाए गए वोटरों को लेकर सवाल उठाए गए. इस हंगामे के बीच चुनाव का नतीजा घोषित किया गया. जिसमे पूर्व महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल को जिला महानगर का अध्यक्ष बनाया गया. चुनाव परिणाम अपने पक्ष में न आने से चुनाव मैदान में उतरे अन्य प्रत्याशी नाराज हैं. नाराज प्रत्याशीयों ने अपने वरीय पदाधिकारियों से फर्जी मतदाता को लेकर शिकायत की है.
ये भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?
रुक-रुक कर होता रहा बबाल: जदयू महानगर गया अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 4 प्रत्याशी ने नामांकन किए. किंतु नामांकन के बाद ही बवाल शुरू हो गया. प्रत्याशी गौरव कुमार सिन्हा और शिवा पांडे का कहना था, कि मिलीभगत करके वोटरों के नाम में हेरफेर की गई. आरोप-प्रत्यारोप के बीच जमकर हंगामा चलता रहा. जदयू महानगर अध्यक्ष पद से नामांकन किए अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाए गए. चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में यह सब चलता रहा.
चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में चलता रहा है हंगामा: चुनाव पर्यरक्षक ने बीच-बचाव का प्रयास किया. करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा और बवाल चलता रहा. जिस होटल में चुनाव कराया जा रहा था, वह होटल भी एक प्रत्याशी का है, इसे लेकर भी सवाल उठाया गया. महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गौरव कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरी साजिश और मिलीभगत के तहत यह चुनाव कराया जा रहा है. चुनाव रद्द होना चाहिए. जानकारी के अनुसार गया महानगर अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल, शिवा पांडे, गौरव कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार यादव को मिलाकर चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. नामांकन का समय पूरा होने के बाद चुनाव की बारी आई तो बवाल और हंगामा शुरू हो गया.
''राजू वर्णवाल के आदमियों ने चुनाव में जमकर धांधली की है. गलत तरीके से राजू वर्णवाल को चुनाव जिताया गया है. हम भी एक प्रत्याशी हैं. मुझे मारा गया है. इसमे बल का प्रयाग किया गया है. वोटर की पहचान भी नही हुई है. उनके नीजी भवन मे चुनाव कराया गया है''- गौरव कुमार सिन्हा, जदयू महानगर अध्यक्ष प्रत्याशी