ETV Bharat / state

गया: क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगातार दूसरी बार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर हंगामा

जिले में पांच लोगो में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद क्षेत्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. गुरुवार को ज्ञान भारती क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे चार लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला मेडिकल टीम ने आइसोलेट किया है.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:16 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:14 PM IST

गया: जिला के टिकारी में गुरुवार को क्वॉरंटीन किए गए 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. टिकारी के ज्ञान भारती सेंटर पर रह रहे लोगो ने सभी क्वॉरंटीन किए गए लोगों को आइसोलेट किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया. प्रशासन के समझाने के बाद चार संक्रमितों और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हेल्थ सेंटर से एक महिला को आइसोलेट किया गया है.

बता दें कि, पांच लोगो में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद क्षेत्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. गुरुवार को ज्ञान भारती क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे चार लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला मेडिकल टीम ने आइसोलेट किया है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे चार संक्रमितों में से दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है. सभी संक्रमित महाराष्ट्र के भिवंडी और घाटकोपर से लौटे है.

आक्रोश के बाद मेडिकल टीम वापस लौटी
ज्ञान भारती सेंटर पर दुबारा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सेंटर पर पहुंची मेडिकल की टीम को क्वॉरंटीन किए गए लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सेंटर पर जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने क्वॉरंटीन किए गए लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगो ने दूसरी बार कोरोना संक्रमण मिलने के बाद सभी लोगों को आइसोलेट किए जाने की माँग की है. लोगो के आक्रोश के बाद मेडिकल टीम वापस लौट गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

बरती जा रही पूरी सावधानी
घण्टों मशक्कत के बाद दोबारा मेडिकल की टीम ने चारो संक्रमित मरीजों को गया में आइसोलेट किया है. वहीं मेडिकल टीम के जाने के बाद क्वॉरंटीन किये गये लोगों मे से कई लोग सेंटर से बाहर निकल गए. प्रशासन द्वारा उन सभी पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को गया मेडिकल की टीम ने आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने के लिए गया ले गयी है. अस्पताल प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी प्रकार की सावधानियां बरत रही है.

गया: जिला के टिकारी में गुरुवार को क्वॉरंटीन किए गए 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. टिकारी के ज्ञान भारती सेंटर पर रह रहे लोगो ने सभी क्वॉरंटीन किए गए लोगों को आइसोलेट किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया. प्रशासन के समझाने के बाद चार संक्रमितों और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हेल्थ सेंटर से एक महिला को आइसोलेट किया गया है.

बता दें कि, पांच लोगो में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद क्षेत्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है. गुरुवार को ज्ञान भारती क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे चार लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला मेडिकल टीम ने आइसोलेट किया है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे चार संक्रमितों में से दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है. सभी संक्रमित महाराष्ट्र के भिवंडी और घाटकोपर से लौटे है.

आक्रोश के बाद मेडिकल टीम वापस लौटी
ज्ञान भारती सेंटर पर दुबारा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सेंटर पर पहुंची मेडिकल की टीम को क्वॉरंटीन किए गए लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सेंटर पर जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने क्वॉरंटीन किए गए लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगो ने दूसरी बार कोरोना संक्रमण मिलने के बाद सभी लोगों को आइसोलेट किए जाने की माँग की है. लोगो के आक्रोश के बाद मेडिकल टीम वापस लौट गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

बरती जा रही पूरी सावधानी
घण्टों मशक्कत के बाद दोबारा मेडिकल की टीम ने चारो संक्रमित मरीजों को गया में आइसोलेट किया है. वहीं मेडिकल टीम के जाने के बाद क्वॉरंटीन किये गये लोगों मे से कई लोग सेंटर से बाहर निकल गए. प्रशासन द्वारा उन सभी पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को गया मेडिकल की टीम ने आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने के लिए गया ले गयी है. अस्पताल प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी प्रकार की सावधानियां बरत रही है.

Last Updated : May 29, 2020, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.