गयाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गया का दौरा किया. सेना के हेलीकॉप्टर से शनिवार देर शाम गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे (Union Home Minister Amit Shah in Gaya). यहां से सड़क मार्ग से अमित शाह प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे. विष्णुपद मंदिर के गर्वगृह में उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की. स्थानीय पंडा शंभूलाल विट्ठल के द्वारा उन्हें विधिवत पूजा अर्चना कराई गई. इस मौके पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, भाजपा गया जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा सहित पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी एवं नेतागण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ भोजपुर में लहराया 77900 राष्ट्रीय ध्वज
पंडा समाज ने की मांगः वहीं स्थानीय पंडा महेश लाल गुप्त ने बताया कि गया के पंडा समाज एवं विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया गया है. पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई गई है. उन्होंने कहा कि पंडा समाज द्वारा यह मांग की गई है कि देश के अन्य तीर्थ स्थलों की तरह गया का भी विकास किया जाए. क्योंकि गया का जो धार्मिक क्षेत्र है वह प्रेतशिला से लेकर बोधगया तक लगभग 25 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
गया का नाम बदलने की मांगः इसके अलावा गया के धार्मिक महत्व को देखते हुए गया शहर का नाम 'गयाजी' रखने की भी मांग की गई है. साथ ही तीर्थ स्थलों के विकास के लिए सरकार की जो देश में योजना चल रही है, उन योजनाओं का लाभ गया तीर्थ को देने की मांग की गई है. जिसे पूरा करने का आश्वासन अमित शाह ने दिया है. लगभग 20 से 25 मिनट तक पूजा-अर्चना करने के बाद अमित शाह गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. बता दें कि अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर थे. वे भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव (Babu Kunwar Singh Vijyotsav) कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनकी मौजूदगी में बिहार के साथ ही देश ने एक और कीर्तिमान बना लिया है. भारत ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भोजपुर के जगदीशपुर में एक साथ 77900 राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP